चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहुंच गई है. वहीं ग्रुप बी से अभी एक भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. दूसरे ग्रुप से तीन टीमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के पहुंचने के चांसेस बने हुए हैं. अब सवाल ये है कि सेमीफाइनल में भारत के सामने कौन सी टीम होगी? जिस तरीके से कल अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को मात दी, उससे लग रहा है कि ग्रुप बी अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगी. अगर अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में कंगारू टीम हारती है तो अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर अफगानिस्तान टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहती है तो सेमीफाइनल मैच में उसका भारत से मुकाबला हो सकता है. हालांकि, अभी भारत को अपने ग्रुप में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है. अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो भारत पहले नंबर पर आ जाएगी. देखें वीडियो..
ये भी पढ़ें:- एशिया कप में भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम, मेज़बानी पर बड़े फैसले के साथ आई तारीख!