IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. एक बार फिर से 10 टीमें टाइटल के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी. इस बार आईपीएल का रोमांचक और भी ज्यादा रहेगा क्योंकि सभी टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार अक्षर पटेल को कप्तान बनाया है. मेगा ऑक्शन में टीम ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है और वो टीम के लिए विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे. दिल्ली की तरफ से उनके साथ ओपनिंग करने कौन उतरेगा ये बड़ा सवाल है. इस रेस में 3 खिलाड़ी हैं.
Tiger of all tigers 🐅🔥 pic.twitter.com/21ABR0pppu
---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2025
जेक फ्रेजर-मैकगर्क सबसे बड़े दावेदार
ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने पिछले सीजन में दिल्ली के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. इस बार के मेगा ऑक्शन में टीम ने उनको आरटीएम कार्ड यूज करते हुए 9 करोड़ में रिटेन किया था. साल 2024 में उन्होंने 9 मुकाबले खेले थे जिसमें 234.04 की औसत के साथ 330 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े थे. इसी चलते वो इस बार राहुल के परफेक्ट जोड़ीदार नजर आ रहे हैं.
फाफ डू प्लेसिस का भी है विकल्प
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस इस बार दिल्ली की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्हें मेगा ऑक्शन में टीम ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. राहुल के साथ ओपनिंग करने के लिए वो भई एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. आईपीएल में आरसीबी और सीएसके के लिए वो पहले भी ये काम कर चुके हैं. अब तक उन्होंने टूर्नामेंट में 138 पारियों में 4571 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 35.99 का रहा है.
अभिषेक पोरेल भी कर सकते हैं ओपनिंग
अभिषेक पोरेल के रूप में भी टीम के पास बाएं हाथ का ओपनिंग विकल्प रहेगा. पोरेल पिछले सीजन में भी टीम के लिए कुछ मैचों में ओपनिंग करते हुए नजर आए थे. उन्होंने दिल्ली के लिए पिछले सीजन में 12 पारियों में 327 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 के करीब का था. फ्रेंचाइजी ने उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 4 करोड़ में रिटेन किया है.
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ रिश्ते पर बोले रोहित शर्मा, ‘कभी-कभी फील्ड पर मैं इमोशनल….’