IND vs ENG: 27 शतक, 7 हजार से ज्यादा रन, फिर भी कप्तान गिल कर रहे इस सुपरस्टार को नजरअंदाज
IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी है जो कि घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पा रहा है. टीम के कप्तान बदल रहे हैं कोच बदल रहे हैं लेकिन अगर कुछ नहीं बदल रहा तो वो है इस खिलाड़ी की किस्मत.

IND vs ENG: टीम इंडिया लॉर्ड्स में हार के बाद एक मुश्किल संकट में घिर चुकी है. ऐसी स्थिति में टीम के लिए चौथा टेस्ट बेहद ही खास हो चुका है. मैनचेस्टर के रिकॉर्ड को भुलाते हुए टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी. घरेलू क्रिकेट में मदार प्रदर्शन के दम पर इस सीरीज में करुण नायर की टीम में वापसी हुई और अभी तक इस सीरीज में उन्होंने सभी मुकाबले खेले हैं. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन उनके फ्लॉप होते ही अब टीम में उनकी जगह पर सवाल भी उठने लगे हैं.
Do you want Karun Nair to get one more chance in the 4th test or it's enough? pic.twitter.com/mqQ7fKgQoN
---Advertisement---— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 15, 2025
इसकी वजह बेंच पर बैठा एक खिलाड़ी है जो कि घरेलू क्रिकेट में 27 शतक जड़ चुके हैं और उनके नाम 7 हजार से भी ज्यादा रन दर्ज हैं. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में भी स्क्वॉड का हिस्सा रहा लेकिन आज तक टेस्ट कैप पहनने का मौका नहीं मिल पाया. अब नए नवेले कप्तान शुभमन गिल भी इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं.
कप्तान गिल कर रहे इस खिलाड़ी को इग्नोर
बीते काफी समय से टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन अभी भी अपना पहला टेस्ट खेलने का इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी वो टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच में उन्हें नहीं खिलाया गया. इससे पहले साउथ अफ्रीका के आखिरी दौरे पर भी वो टीम का हिस्सा थे वहीं भी उन्हें केवल खिलाड़ियों को पानी पिलाने का काम ही किया. ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि जब उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो कप्तान प्लेइंग 11 में शामिल करने में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहे हैं.
Matches – 103
— 06 off 09 Lord's (@Adwaith_Ro45) July 15, 2025
Runs – 7841
Avg. – 48.70
💯 – 27
50+ – 31
Highest – 233
A player like Abhimanyu Easwaran is waiting for his time since 2021, the amount of experience and runs he got in FC and still not being able to get the cap baffles me.
Why @BCCI , trust him, he will deliver pic.twitter.com/q99oSRqNgz
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन
अभिमन्यु ईश्वरन बीते कई सालों से टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 मैचों की 177 पारियों में उनके नाम 7,841 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 31 अर्धशतक भी निकले हैं. इसी के साथ वो इंडिया ए के साथ भी इंग्लैंड के दौरे पर थे और उन्होंने 2 मैचों में 2 अर्धशतक जड़े थे.
इस दौरे पर हर किसी को उम्मीद थी कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल जाएगा लेकिन युवा साई सुदर्स को मैनेजमेंट ने खिलाना सही समझा. अब जब नंबर 3 पर करुण नायर फ्लॉप साबित हुए तो क्या मैनचेस्टर में इस खिलाड़ी का डेब्यू हो पाएगा ये सवाल अभी भी है.