Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने मारी बाजी, कहां पिछड़ गए जायसवाल? खुद चीफ सिलेक्टर अगरकर ने बताई हकीकत
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल की जगह नहीं बन पाई तो वहीं अभिषेक शर्मा अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे. अभिषेक किन मामलों में जायसवाल से आगे रहे इस बात की जानकारी खुद चीफ सिलेक्टर ने दी है. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड सामने आ चुका है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. इस बार टी20 टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत कुछ खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई है तो वहीं कुछ के हाथ निराशा लगी है.
इंग्लैंड दौरे पर टीम के लिए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई है. टी20 फॉर्मेट में भी उनके आंकड़े कमाल के है और हालिया आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर गरजा था. इस बाद भी मैनेजमेंट ने उनको दरकिनार क्यों कर दिया? इसका जवाब खुद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है.
AJIT AGARKAR ON NOT PICKING SHREYAS IYER & YASHASVI JAISWAL FOR ASIA CUP SQUAD. (ESPNcricinfo).pic.twitter.com/0qVypAy65d
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 19, 2025
जायसवाल से इस मामले में आगे अभिषेक
अजीत आगरकर ने साफ किया कि अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल में से कोई एक खिलाड़ी ही स्क्वाड का हिस्सा हो सकता था. जायसवाल के लिए वो कहते हैं, “ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. अभिषेक शर्मा ने टीम के लिए बीते एक साल में काफी कुछ किया है. साथ ही वो कप्तान के जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इन दोनों में से एक खिलाड़ी को तो बैठना ही था तो ऐसे में यशस्वी को फिलहाल इंतजार करना होगा.”
जायसवाल पर भारी पड़े अभिषेक के आंकड़े?
अभिषेक शर्मा साल 2024 से लगातार टी20 टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उनके बल्ला भी इस दौरान जमकर गरजा है. पूरी दुनिया ने उनकी हिटिंग एबिलिटी देखी है और उसको सराहा है. टीम इंडिया के लिए खेली 16 टी20 पारियों में उन्होंने 200 के करीब स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बनाए हैं. उन्होंने 33.43 की औसत से 535 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके नाम 2 शतक भी हैं.
यशस्वी जायसवाल की बात करें तो वो टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन तो कर रहे हैं लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में. फिलहाल वो वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. आखिरी बार उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने भारत के लिए 22 टी 20 पारियों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 के करीब का रहा है.