IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी कप्तान का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली के लिए कप्तानी की रेस में केएल राहुल और अक्षर पटेल का नाम सामने आ रहा था लेकिन बीते दिनों खबरें सामने आईं कि राहुल ने कप्तानी के ऑफर को ठुकरा दिया है. जिसके बाद आज अक्षर पटेल को कमान दी गई है. अभी तक दिल्ली की टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है तो ऐसे में अक्षर के ऊपर काफी दबाव होगा. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि टीम ने उनके ऊपर भरोसा क्यों दिखाया है.
टीम के सीनियर प्लेयर हैं
अक्षर पटेल टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी हैं बीते साल से तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए खेल रहे हैं. इसके अलावा वो दिल्ली की टीम के साथ साल 2019 से जुड़े हुए हैं. उनके अनुभव की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा आईपीएल में उनको 150 मैच खेलने का अनुभव है. सीनियर खिलाड़ी के तौर पर वो टीम को शानदार तरीके से लीड कर सकते हैं.
Axar Patel
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2025
Captain, Delhi Capitals 💙❤️ pic.twitter.com/S2qNuuBO7T
फ्यूचर देख रही फ्रेंचाइजी
दिल्ली की टीम को इस बार कोई ऐसा कप्तान चाहिए था जो कि लंबे समय तक टीम के लिए ये पद संभाल सके. अक्षर पटेल को टीम ने इस बार 16.50 करोड़ में रिटेन किया था. ऋषभ पंत के बाद दिल्ली की टीम को एक ऐसे कप्तान की तलाश थी जो टीम को फ्यूचर में लंबे समय तक लीड कर सके. 31 साल के अक्षर का अभी लंबा क्रिकेट करियर बचा हुआ है.
DELHI CAPITALS POSTER FOR AXAR PATEL. pic.twitter.com/2tqk0aCCOd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
राहुल ने कप्तानी के लिए किया इनकार
केएल राहुल को दिल्ली की टीम ने मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. टीम में राहुल कप्तानी के प्रबल दावेदार भी थे लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी से मना कर दिया. इसी के चलते टीम ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया.
दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली की टीम की बात करें तो इस बार के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा है. लेकिन कप्तानी के लिए टीम में केवल दो ही विकल्प थे. राहुल के मना करने के बाद अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपी गई है क्योंकि टीम के पास कोई और विकल्प नहीं था.
बढ़िया ऑलराउंडर, टीम मेन की इमेज
अक्षर पटेल एक शानदार ऑलराउंडर हैं और वो टीम इंडिया के लिए लगातार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. टीम का पुराने सदस्य होने के साथ साथ खिलाड़ियों में उनके लिए सम्मान नजर आता है. आईपीएल में अब तक खेले 150 मैचों में उन्होंने 1653 रन बनाए हैं और गेंदबाजी की बात करें तो 123 विकेट भी झटक चुके हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: सीएसके से लेकर आरसीबी तक, जानें सभी टीमों की संभावित प्लेइंग 11