Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए जब पाकिस्तान की टीम का ऐलान हुआ तो हर कोई टीम सेलेक्शन पर हैरान नजर आया. 17 खिलाड़ियों के स्क्वाड में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर रख दिया गया. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. इसके ऊपर कई बड़े सवाल खड़े हुए और सेलेक्शन पर लोग नाखुश नजर आए. दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
इस बात को लेकर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी पर सवालों की बौछार हुई तो उन्होंने बड़ी बात कह दी. उन्होंने साफ किया, “खिलाड़ियों के चयन या निष्कासन में मेरी किसी प्रकार की कोई भूमिका नहीं होती है. हमारे पास एक चयन समिति और सलाहकार समिति है, जो कि विचार विमर्श कर के टीम का चयन करती है. इस पूरे मामले में मेरा महज ये कहना होता है कि खिलाड़ियों का चयन योग्यता के आधार पर होना चाहिए.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…