बाबर-शाहीन-रिजवान को क्यों नहीं मिली स्क्वाड में जगह? टी20 विश्व कप से पहले PCB ने उठाया बड़ा कदम
PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की तरफ से 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. 7 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट के बड़े नाम शामिल नहीं हो रहे हैं. PCB की तरफ से जारी किए गए स्क्वाड में उनका नाम शुमार नहीं है. ऐसा क्यों है आइए आपको भी बताते हैं.
PAK vs SL: पाकिस्तान की टीम आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज से अपनी तैयारियों को पुख्ता करेगी. इस सीरीज में टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में ही उतरने वाली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है. इस स्क्वाड में चौकाने वाले फैसले सामने आए हैं. टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है, जिसे देख हर कोई हैरान है. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. पाकिस्तान की तरफ से ये कदम क्यों उठाया गया है हम आपको बताते हैं.
🚨 PAKISTAN SQUAD FOR THE SRI LANKA TOUR. 🚨 pic.twitter.com/g0z1ycKhlA
---Advertisement---— Sheri. (@CallMeSheri1_) December 28, 2025
क्यों सीरीज से बाहर हुए पाक स्टार खिलाड़ी?
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं. बिग बैश के इस सीजन का अंत 25 जनवरी को होगा और तब तक के लिए ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. लीग शुरू होने से पहले ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किए गए थे. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आयोजन 7 जनवरी से होगा और आखिरी मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच एक ही मैदान पर खेले जाएंगे. 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी 20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के लिए ये आखिरी सीरीज होगी.
ऑलराउंडर की हुई पाक टीम में वापसी
पाकिस्तान की तरफ से जारी किए गए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में कई नए नाम नजर आ रहे हैं जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे. विकेटकीपर बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार पाक टीम में शामिल होने का मौका मिला है. इसी के साथ टीम के स्टार ऑलराउंडर और टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज शादाब खान की भी टीम में वापसी हुई है. उन्होंने टीम के लिए खेले 112 मैचों में 112 विकेट चटकाए हैं.
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, ख्वाजा नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्ज़ा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबज़ादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक