---Advertisement---

 
क्रिकेट

RCB ने मोहम्मद सिराज को क्यों किया टीम से बाहर? सामने आई बड़ी वजह, खुद टीम ने किया खुलासा

IPL 2025 से पहले स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था. अब इसको लेकर आरसीबी ने खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर..

MD Siraj IPL 2025

Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने भरोसेमंद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज कर सभी को चौंका दिया था. सात साल तक टीम का हिस्सा रहे सिराज अब गुजरात टाइटंस में शामिल हो चुके हैं. अब आरसीबी ने आखिरकार इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया है.

सिराज को लेकर सबसे ज्यादा सोच विचार हुआ

आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबट ने बताया कि सिराज को लेकर फैसला लेना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, ‘सिराज शायद वो खिलाड़ी थे जिन पर हमने सबसे ज्यादा सोच विचार किया. भारतीय तेज गेंदबाज मिलना आसान नहीं होता. हमने उनके साथ हर विकल्प पर बात की चाहे उन्हें रिटेन करना हो, रिलीज करना हो या राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करना हो.’

बोबट ने कहा कि टीम एक संतुलित गेंदबाजी लाइनअप बनाना चाहती थी, जो अलग-अलग परिस्थितियों में असरदार हो. इसी सोच के तहत उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को टीम में लाने की योजना बनाई थी. उन्होंने कहा, ‘भुवी को शामिल करने के लिए बजट और रणनीति को ध्यान में रखते हुए सिराज को रिलीज करना पड़ा. अगर सिराज को रिटेन करते, तो भुवी को लेना मुश्किल हो जाता.’

---Advertisement---

कैमरून ग्रीन को क्यों नहीं किया रिटेन?

आरसीबी के एक और बड़े फैसले की वजह भी सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को टीम में नहीं रखा गया, लेकिन इसकी वजह उनकी फॉर्म नहीं बल्कि चोट थी. बोबट ने कहा, ‘अगर ग्रीन फिट होते, तो हम उन्हें जरूर रिटेन करते. यह फैसला सिर्फ उनकी चोट की वजह से लिया गया.’

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए थे. उन्हें एशिया कप में आराम दिया गया है, यही कारण है कि उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: ‘बुमराह नहीं खेलेंगे हर…’, साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.