---Advertisement---

क्रिकेट

क्यों आउट होने के बाद भी पवेलियन नहीं लौटे रिकेल्टन? जानें क्या कहता है आईपीएल का ये नियम

IPL 2025: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की एक गलती की वजह से हैदराबाद के हाथों से एक विकेट निकल गई.

MI vs SRH

IPL 2025: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच एक दिलचस्प घटनाक्रम का गवाह बना. मुंबई की पारी के दौरान एक छोटी सी विकेटकीपिंग गलती ने गेंदबाज़ जीशान अंसारी की पहली विकेट उनसे छीन ली. घटना 7वें ओवर की है, जब जीशान अंसारी ने पांचवीं गेंद पर रयान रिकल्टन को एक शानदार डिलीवरी फेंकी. रिकल्टन ने कवर की दिशा में शॉट खेला जिसे पैट कमिंस ने शानदार तरीके से कैच कर लिया. सबको लगा कि ये जीशान की पहली आईपीएल विकेट बन जाएगी, लेकिन तभी ट्विस्ट आया और अंपायर ने नो-बॉल दे दिया.

थर्ड अंपायर की जांच में पाया गया कि विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के ग्लव्स स्टंप्स के आगे थे जब गेंद बल्ले से टकराई. यह नियमों के खिलाफ है और इसी कारण गेंद को नो बॉल घोषित कर दिया गया.

---Advertisement---

ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं ठहरे रिकल्टन

इस गलती की वजह से न सिर्फ रिकल्टन आउट होने से बच गए, बल्कि अगली गेंद फ्री हिट में तब्दील हो गई. गेंदबाज जीशान अंसारी का चेहरा मायूस हो उठा, क्योंकि उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. हालांकि, इसके बाद रिकल्टन क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं ठहर पाए और अगले ही ओवर में आउट हो गए. उन्होंने 31 रनों की पारी खेली.

---Advertisement---

मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने शानदार शुरुआत की. ओपनर रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने पहली विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की. खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 127 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: मां संजना गणेशन के साथ पिता को सपोर्ट करने पहुंचे जूनियर बुमराह, वायरल हुई प्यारी तस्वीर

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Hasan Ali
क्रिकेट

पाकिस्तान टीम से बाहर चले रहे खिलाड़ी ने PSL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज

PSL 2025 के 8वें मुकाबले में पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज हसन अली ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह PSL के इतिहस में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

View All Shorts