---Advertisement---

क्रिकेट

SRH-HCA के बीच विवाद कैसा? BCCI की एंट्री के बाद हुआ समझौता, अब नहीं बदलेगा होमग्राउंड

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच हुए विवाद में बीसीसीआई की एंट्री के बाद सुलह हो गई है.

SRH-HCA

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के बीच चल रहे विवाद का समाधान हो गया है. यह विवाद आईपीएल 2024 में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टिकटों की बिक्री से जुड़ा था. सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, विशेष रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव, पर टिकट बिक्री को लेकर अनियमितताओं और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड को बदलने तक की धमकी दे दी थी.

SRH और HCA के बीच सुलह

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एसआरएच और एचसीए के बीच अब दूरियां खत्म हो गई हैं. बैठक के बाद दोनों पक्षों ने यह फैसला किया कि वे पेशेवर तरीके से एक साथ काम करेंगे. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने आश्वासन दिया है कि वह SRH प्रबंधन का पूरी तरह सहयोग करेगा और टिकटों की बिक्री से जुड़े मुद्दों को सही तरीके से हल किया जाएगा.

---Advertisement---

क्या था पूरा विवाद?

पिछले रविवार को SRH ने HCA के कोषाध्यक्ष को एक पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि यदि टिकटों की बिक्री में सुधार नहीं हुआ तो मामला बीसीसीआई (BCCI) के सामने रखा जाएगा. विवाद की जड़ वीआईपी बॉक्स की सीटों को लेकर थी. समझौते के अनुसार, SRH को अपने लाभार्थियों के लिए स्टेडियम में 3,900 सीटें आवंटित की गई थीं, लेकिन HCA अधिकारियों ने अन्य वीआईपी बॉक्स सीटों पर भी अधिकार जताने की कोशिश की, जिससे विवाद गहरा गया.

SRH का IPL 2025 में प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में अब तक SRH का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें से केवल एक में जीत हासिल की है. इस समय SRH अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. हालांकि, अब जब फ्रेंचाइजी और HCA के बीच संबंध सामान्य हो गए हैं, तो टीम के भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- बर्बाद हुए 27 करोड़, लखनऊ में भी ऋषभ पंत ने तोड़ा फैंस का दिल, जमकर हो रहे ट्रोल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts