चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. यह टूर्नामेंट का नौवां संस्करण होगा, जो पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस मेगा इवेंट के लिए 14 जनवरी को एक वीडियो जारी किया था, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम को टूर्नामेंट के सफेद ब्लेजर को लॉच करते हुए दिखाया गया. यह ब्लेजर विजेता टीम के खिलाड़ियों द्वारा पहना जाएगा, जिसमें ‘ICC Champions Trophy’ और ‘Pakistan’ का नाम छपा हुआ है.
प्रतियोगिता की विजेता टीम के हर सदस्य को चैंपियंस ट्रॉफी के पुरस्कार समारोह में सफेद ब्लेजर दिए जाते हैं. ग्लोबल एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड के अनुसार ये सफेद जैकेट एक गौरव का प्रतीक होते हैं, जो खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और महानता को दर्शाते हैं.
The iconic white jacket is back! #ChampionsTrophy pic.twitter.com/qcPLDU93PJ
— ICC (@ICC) January 14, 2025
ICC ने क्या कहा?
ICC द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “हर मैच ICC के सबसे बड़े और चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण होता है, जहां टीमें न केवल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए, बल्कि सफेद ब्लेजर के लिए भी प्रतिस्पर्धा करती हैं, जो महानता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है. सफेद ब्लेजर चैंपियंस द्वारा पहना जाने वाला गौरव का प्रतीक है. यह जैकेट रणनीतिक महानता की निरंतर खोज और एक विरासत को दर्शाता है, जो पीढ़ियों को प्रेरित करता है. सफेद ब्लेजर जीतना इस बात का प्रतीक है कि खिलाड़ी ने विजय के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया है.”
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में विराट-बुमराह के लगे पोस्टर, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारी क्रेज, रात से ही टिकट के लिए लगी लंबी लाइनें
पहली बार कब आया था सामने
चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला संस्करण 1998 में आयोजित किया गया था, लेकिन सफेद ब्लेजर पहली बार 2009 संस्करण में दिखाई दिया था. इस संस्करण को साउथ अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. तब से यह हर संस्करण का हिस्सा बन गया है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा. 2017 में उसने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, वरुण चक्रवर्ती की टीम में हुई एंट्री