IPL 2025: बदल गई गुजरात टाइटंस टीम की जर्सी, कारण जानकर हो जाएंगे इमोशनल
IPL 2025: 22 मई 2025 को अहमदाबाद में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले घरेलू मैच में GT के खिलाड़ी खास लैवेंडर जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे. यह तीसरा साल है जब टीम इस अभियान को आगे बढ़ा रही है.

IPL 2025: गुजरात टाइटंस एक बार फिर समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के अभियान में जुट गई है. 22 मई 2025 को अहमदाबाद में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले घरेलू मैच में GT के खिलाड़ी खास लैवेंडर जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे. यह तीसरा साल है जब टीम इस अभियान को आगे बढ़ा रही है. इसका उद्देश्य कैंसर रोग की जल्द पहचान और अच्छे इलाज की अहमियत को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है.
Moments of glory, memories of friendship – SaiSu and SRK love to create both 🫶
Support the cause 💜🎗️and head to the #TitansStore NOW ➡️ https://t.co/HsBxcZTFN2 pic.twitter.com/KvQW3PN4cZ---Advertisement---— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 19, 2025
कैंसर के खिलाफ जंग में कूदी गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम की प्रेस रिलीज के अनुसार, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को इस मुहिम में शामिल करने के लिए 30,000 लैवेंडर झंडे और 10,000 लैवेंडर जर्सी भी बांटी जाएंगी.गुजरात टाइटंस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, कर्नल अरविंदर सिंह ने कहा,’हम लगातार तीसरे साल कैंसर जागरूकता के लिए मैदान में उतर रहे हैं. हमें गर्व है कि हमारे फैंस हर बार इस मुहिम में हमारे साथ खड़े नजर आते हैं. 22 मई को अहमदाबाद का स्टेडियम एक स्वर में यह संदेश देगा कि कैंसर से समय पर पहचान और सही इलाज से लड़ा और जीता जा सकता है.’
ये भी पढ़ें: सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिखा ऑपरेशन सिंदूर का असर, संघ ने लिया बड़ा फैसला
कप्तान शुभमन गिल ने जीता फैंस का दिल
टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी इस पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘खिलाड़ी होने के नाते हमारे पास समाज को प्रेरित करने का एक मजबूत मंच है. ये लैवेंडर जर्सी पहनना कैंसर पीड़ितों के साहस को सलाम करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने का प्रतीक है. हम चाहते हैं कि जागरूकता और शिक्षा के जरिए हर व्यक्ति खुद की सेहत की जिम्मेदारी ले और एक ऐसे भविष्य की ओर बढ़े जहां कैंसर डर नहीं, बल्कि जागरूकता का विषय हो.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच रोहित-धोनी के दोस्त को मिली बड़ी जिम्मेदारी, किशन पर ले सकते हैं बड़ा फैसला