---Advertisement---

 
क्रिकेट

Ajinkya Rahane इंटरनेशनल क्रिकेट से क्यों नहीं ले रहे संन्यास? खुद से कर दिया खुलासा

सालों तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट की रीढ़ रहे अजिंक्य रहाणे मैदान से भले ही गायब हों, लेकिन जज्बा अब भी पहले जैसा ही है. 37 की उम्र में भी जुनून युवा दिलों जैसा है. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के बीच में स्काई स्पोर्ट्स की बातचीत करते हुए रहाणे ने साफ कर दिया है कि वो हाल के दिनों में तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Rahane

Ajinkya Rahane: किसी भी खिलाड़ी की उम्र जब 37 के पार हो जाए, और नेशनट टीम में जगह न बन रहा हो तो ज्यादातर खिलाड़ी मैदान को अलविदा कह देते हैं. लेकिन अजिंक्य रहाणे का मामला अलग है. उन्होंने अपने संन्यास को लेकर जो कहा, वो सिर्फ एक खिलाड़ी की जिद नहीं, बल्कि उनके जज्बे की मिसाल है, जो टेस्ट क्रिकेट को अब भी एक मिशन की तरह जी रहे हैं. रहाणे ने स्काई स्पोर्ट्स पर नासिर हुसैन और माइकल एथरटन से बातचीत करते हुए खुद बताया कि वे क्यों अब भी क्रिकेट छोड़ने के बारे में नहीं सोचते हैं.

अजिंक्य रहाणे ने दोनों दिग्गजों से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं.’ रहाणे ने कहा उनके लिए उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है. उन्होंने सेलेक्टर्स से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. रहाणे आज भी नेट्स में पसीना बहा रहे हैं, खुद को घरेलू सीजन के लिए तैयार कर रहे हैं.

---Advertisement---

टेस्ट क्रिकेट के बदलते मिजाज पर रहाणे ने क्या कहा?

रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट के बदलते मिजाज पर भी बेबाकी से राय दी. फ्लैट पिचों पर खेल की एकतरफा दिशा से उन्हें शिकायत है. उनका मानना है कि अगर गेंदबाजों को थोड़ा उछाल या स्विंग मिले, तो टेस्ट क्रिकेट फिर से अपनी जड़ में लौट आएगा, जहां तकनीक की परीक्षा होती है.

---Advertisement---

अजिंक्य रहाणे ने आखिरी बार कब खेला था टेस्ट मैच?

अजिंक्य रहाणे ने 20-24 जुलाई 2023 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था. उसके बाद से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. त्रिनिदाद के क्विंस पार्क में खेले गए इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 8 रन बनाए थे. ये मुकाबला ड्रॉ हो गया था.

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर

रहाणे के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (उस समय के फिरोज शाह कोटला) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 144 पारियों में उन्होंने 5077 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में रहाणे के नाम 12 शतक भी दर्ज है.

घरेलू क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन

रहाणे ने 201 फर्स्ट क्लास मैच में 14,000 रन बनाए हैं. जिसमें 41 शतक भी शामिल है. वहीं 192 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 6853 रन दर्ज है. जबकि, 284 टी20 मैच में 7242 रन बनाए हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र में रहाणे ने 9 मुकाबले में 467 रन बनाए थे. दो साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे अभी भी टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: लॉर्ड्स में इंग्लिश खिलाड़ी पर भड़के शुभमन गिल, याद आई 2021 वाली कहानी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.