---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘टीम में क्यों रख रहे हैं…’, रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की तीखी टिप्पणी

वनडे क्रिकेट से रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. साल 2027 में वो टीम इंडिया के लिए विश्व कप खेलेंगे या नहीं इसके ऊपर भी अब सवाल खड़ा हो गया है. इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीखी टिप्पणी की है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी युवा शुभमन गिल के हाथों में होगी. अजीत आगरकर और गौतम गंभीर की जोड़ी ने रोहित शर्मा के साथ अब बतौर कप्तान आगे न बढ़ने का फैसला किया है. हालांकि, उनको इस दौरे पर वनडे टीम में शामिल जरूर किया गया है. ऐसे में ये तो साफ है कि अब हिटमैन टीम में अपनी जगह केवल प्रदर्शन के दम पर ही बनाए रख सकते हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट इस पूरे मामले को लेकर दो धड़ों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने भी रोहित की कप्तानी जाने के बाद टीम इंडिया में जगह पर भी सवाल खड़े किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

रोहित के विश्व कप खेलने पर बड़ा सवाल

रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वो साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं? इसी को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम ने कई बड़ी बातें कही हैं. नेटवर्क 18 की खबर के अनुसार वो कहते हैं, “टीम में आप उनको रख ही क्यों रहे हैं?

अगर वो टीम में कप्तान नहीं हैं तो फिर एक बात साफ है न कि आप उनके साथ भविष्य नहीं देख रहे हैं कि वो 2027 के वनडे विश्व कप में रहेंगे, तो फिर आप ऐसे खिलाड़ी को टीम में रखिए ही नहीं जो आपको लगता है कग 2027 में आपको हिसाब से मौजूद नहीं होंगे.”

---Advertisement---

कमाल की रही रोहित शर्मा की कप्तानी

रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे सफल वनडे कप्तानों में रहे हैं. उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बिना कोई मैच गंवाए ही अपने नाम किया था. इससे पहले साल 2023 वनडे विश्व कप में भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने टीम को विश्व कप का खिताब दिलाकर ही रिटायरमेंट का ऐलान किया था. 

टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में 56 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें से टीम ने 42 में जीत हासिल की और उनका विनिंग परसेंटेज 75 फीसदी रहा. उनका ये रिकॉर्ड हर उस वनडे भारतीय कप्तान से बेहतर है जिसने कम से कम 50 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. 

ये भी पढ़िए- Shubman Gill Record: गिल के लिए गोल्डन है साल 2025, इस मामले में सभी को पछाड़ा, बने नंबर 1 कप्तान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.