---Advertisement---

 
क्रिकेट

Jasprit Bumrah क्यों हो रहे बार-बार चोटिल? योगराज सिंह ने बताया कारण

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस एक बार फिर चर्चा में है और इस बार पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने उनके बार-बार चोटिल होने की वजह जिम को बताया है. योगराज का मानना है कि युवाओं को जल्द जिम नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इससे शरीर लचीला नहीं रह पाता और चोट की आशंका बढ़ जाती है. पढ़ें पूरी खबर..

Bumrah

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. पहला मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा और इस बार टीम इंडिया की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है. हालांकि, बीसीसीआई की पहली पसंद जसप्रीत बुमराह थे, लेकिन तेज गेंदबाज ने फिटनेस को देखते हुए कप्तानी का जिम्मा लेने से इंकार कर दिया. अब इस फैसले के बाद बुमराह की फिटनेस एक बार फिर चर्चा में आ गई है.

योगराज सिंह ने उठाए सवाल

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने बुमराह की बार-बार लगने वाली चोटों को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘बुमराह और बाकी क्रिकेटर बार-बार इसलिए चोटिल हो रहे हैं क्योंकि वो कम उम्र में ही जिम करने लगते हैं. उन्हें बॉडी बिल्डिंग की नहीं, लचीलापन बढ़ाने की जरूरत है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गज कभी जिम नहीं गए. पहले के खिलाड़ी बेहद लचीले होते थे और कम चोटिल होते थे. क्रिकेट में लचीलापन जरूरी है, न कि भारी शरीर. BCCI से मेरी गुजारिश है कि खिलाड़ियों को कम से कम उम्र में जिम भेजना बंद करें.’

---Advertisement---

बुमराह की चोटें बनीं चिंता का विषय

बुमराह पहले भी कई अहम सीरीज से चोटों के कारण बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में उन्हें पीठ में खिंचाव हुआ था, जिसके बाद वे स्कैन के लिए मैदान छोड़कर अस्पताल गए और दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके. इसी चोट के चलते वे आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से भी बाहर रहे थे.

ये भी पढ़ें:- MLC 2025: अमेरिका में गरजा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, छठे नंबर पर ठोकी तूफानी सेंचुरी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.