---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: उधर लॉर्ड्स में ताश के पत्तों की तरह बिखर रही इंग्लैंड टीम, इधर ‘X’ पर अचानक क्यों ट्रेंड करने लगे R Ashwin?

Ravichandran Ashwin: आर अश्विन टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. ना तो वो टीम इंडिया के साथ हैं और ना ही किसी दूसरी जगह क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन 13 जुलाई को जब लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की हालत खराब हो रही है तो वो अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं. इसके पीछे की वजह क्या है. आइए जानते हैं....

R Ashwin
R Ashwin

Ravichandran Ashwin: इस वक्त इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट चल रहा है. चौथे दिन जिस तरह से टीम इंडिया ने गेंदबाज की है, वो काबिले तारीफ है. भारत ने इंग्लैंड के दूसरी पारी में 185 रनों पर 9 विकेट गिरा दिए हैं. मतलब मुकाबले में गिल सेना की पकड़ मजबूत हो गई है, जबकि इंग्लैंड पूरी तरह बैकफुट पर है. चौथे दिन पहले तेज गेंदबाजों ने जलवा दिखाया फिर एक ऐसा स्पिनर आया, जिसने लॉर्ड्स में अपनी फिरकी से मेजबान टीम की कमर तोड़ दी. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर हैं.

वाशिंगटन सुदंर ने दूसरी पारी में अपने स्पेल में फेंके गए 9 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 3 बड़े विकेट निकाल दिए हैं. उनके सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस दिखे और आखिरकार आउट होते गए. लॉर्ड्स में जब सुंदर ने शानदार बॉलिंग की तो आर अश्विन ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. फैंस को दिग्गज स्पिनर आर अश्विन की याद आ गई है.

---Advertisement---

क्यों ट्रेंड करने लगे आर अश्विन?

दरअसल, कुछ फैंस का मानना है कि भारत को सुंदर के रूप में दूसरा अश्विन मिल गया है, जबकि कुछ फैंस ने कहा कि सुंदर अश्विन से भी कहीं बढ़िया हैं, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर बॉलिंग में जलवा दिखाया है, जहां अमूमन स्पिनर्स को मदद नहीं मिलती.

एक फैंस ने लिखा कि सुंदर, आर अश्विन से बेहतर हैं, क्योंकि अश्विन (डस्टबॉल ट्रैक) के बिना कुछ नहीं हैं, जबकि सुंदर ने लॉर्ड्स की प्लैट पिच पर विकेट निकाले हैं.

भावना नाम की एक यूजर ने लिखा ‘वाशिंगटन सुंदर अश्विन के असली उत्तराधिकारी हैं. भारतीय टीम बहुत भाग्यशाली है कि सुंदर ने, अश्विन जैसे दिग्गज की जगह ले ली है. अभी तक वह उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.

अश्विन के उत्तराधिकारी माने जाते हैं अश्विन

यहां आपको ये जान लेना चाहिए कि भारतीय क्रिकेट में आर अश्विन का बड़ा कद है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में डेब्यू किया था और करियर में कुल 765 विकेट लिए, जिनमें 537 टेस्ट विकेट थे. टेस्ट में उनकी विरासत बहुत बड़ी है, जिसे संभालना आसान नहीं. सुंदर को अश्वि का असली उत्तराधिकारी माना जाता है. क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी कुछ मिलता जुलता है.

दोनों के बीच क्या है समानताएं?

दरअसल. वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन दोनों दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं. सुंदर के पास फ्लाइट, टर्न और गति में महीन बदलाव करने की कला है, जो उन्हें अश्विन के करीब ले जाती है. खास बात ये है कि यह दोनों गेंदबाज दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बहुत ज्यादा प्रभावी हैं. अश्विन बल्ले के साथ भी बढ़िया था, ठीक वैसे ही सुंदर उनके जैसी बैटिंग भी करते हैं.

मैच का हाल…भारत के पास जीत का बढ़िया मौका

अगर लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन किए थे. फिर इंडिया ने भी पहली इनिंग में बराबरी से रन बनाए. अब इंग्लैंड दूसरी पारी में 185 पर अपने 9 विकेट खो चुका है. आज चौथे दिन का तीसरा सेशन चल रहा है. इंग्लैंड का आखिरी विकेट है. अगर ये टीम 200 से पहले बुक हो जाती है तो टीम इंडिया आज ही यह मैच जीत सकती है. इसके लिए उसे तेजी से रन बनाना होंगे. हालांकि खेल में अभी 5वें दिन का खेल बचा होगा. भारत आसानी से यह मैच जीत सकता है. 

ये भी पढ़ें: VIDEO: वाशिंगटन सुंदर के जाल में ऐसे फंस गए Joe Root, एक गलती और स्टंप में घुस गई बॉल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.