IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया है. फ्रेंचाइजी के इस फैसले को देख हर कोई हैरान था. टीम ने मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर सबसे ज्यादा रुपये खर्च किए थे. उन्हें टीम ने इस बार 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले साल टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम ने रिलीज कर दिया जिसके चलते इस सीजन नए कप्तान की तलाश थी लेकिन मेगा ऑक्शन फ्रेंचाइजी के मन मुताबिक नहीं गया. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि मैनेजमेंट ने इस सीजन के लिए रहाणे को कप्तान क्यों बनाया है.
रहाणे को कप्तान क्यों बनाया गया?
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने रहाणे को कप्तान बनाने को लेकर बताया कि ‘साफ तौर पर हमने वेंकटेश अय्यर के बारे में बहुत सोचा, लेकिन किसी युवा खिलाड़ी के लिए ये एक मुश्किल काम है. हमने देखा है कि कई लोगों को इसमें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए बहुत मैच्योरिटी और अनुभव की जरूरत होती है और हमें लगता है कि अजिंक्य रहाणे ये सभी अपने साथ लेकर आते हैं.’
🗣Venky Mysore: "Venkatesh Iyer is one for the future for us for sure. He clearly is captaincy material." pic.twitter.com/hdKGXW4mmL
— KnightRidersXtra (@KKR_Xtra) March 13, 2025
रहाणे के अनुभव की कोई कमी नहीं
रहाणे के अनुभव के बारे में बताते हुए वो कहते हैं कि ‘उन्होंने आईपीएल में 185 मैच खेले हैं और इसके अलावा 200 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की है, मुंबई को घरेलू क्रिकेट में लीड किया है और आईपीएल में भी कप्तानी की है. हमारे लिए भी वो एक आईपीएल का सीजन खेल चुके हैं. इतना सब कुछ होना बहुत बड़ा है. इसमें चौंकने वाला कुछ नहीं होना चाहिए.’
🗣Venky Mysore on appointing Rahane as the KKR captain: "There should be no surprise at all." pic.twitter.com/LcP8r1TvOR
— KnightRidersXtra (@KKR_Xtra) March 13, 2025
वेंकटेश अय्यर भी है कैप्टन मटेरियल
वेंकी मैसूर वेंकटेश अय्यर के लिए कहते हैं ‘हम उनकी लीडरशिप क्वालिटी से बहुत ज्यादा इंप्रेस हैं. वो टीम में एक एनर्जी लेकर आते हैं और खिलाड़ियों के मन में उनके लिए काफी इज्जत है. उनके पास जबरदस्त क्षमताएं हैं. फ्यूचर के लिए वो जाहिर तौर पर कैप्टन मटेरियल हैं.’
ये भी पढ़िए- ‘…ये केवल टीम इंडिया ही कर सकती है’, मिचेल स्टार्क ने बताई क्रिकेट जगत को भारत की ताकत