Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होनी है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. 12 फरवरी को दोबारा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टीम का ऐलान हुआ जिसमें 5 बड़े बदलाव हुए हैं. टूर्नामेंट के शुरू होने में अब हफ्ते भर का समय बचा है और इससे पहले स्टार्क का बाहर होना टीम के लिए खिताब जीत पर बड़ा असर डाल सकता है. हाल ही में मार्कस स्टोइनिस ने भी टीम में शामिल होने के बावजूद वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब स्टार्क का अचानक बाहर हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है.
स्टार्क क्यों हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर?
मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तिकड़ी इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएगी जो कि विरोधी टीमों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी. इतने बड़े टूर्नामेंट से अचानक इस तरह से निजी कारणों का हवाला देते हुए नाम वापस ले लेना कई सवाल छोड़ गया है.
Australia's final #ChampionsTrophy squad is in 👀 pic.twitter.com/CunubNORSg
— 7Cricket (@7Cricket) February 12, 2025
स्टोनिस के संन्यास पर भी विवाद
ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में जगह मिली थी. उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिनों पहले ही वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. अचानक ऐसा क्या हुआ कि आनन फानन में उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ गया. टीम को बीच मझदार में छोड़ने के पीछे का कारण क्या है?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का फाइनल स्क्वॉड
कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे.
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा.
ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया की टीम में हड़कंप, मिचेल स्टार्क समेत 5 बड़े खिलाड़ी बाहर