मोहम्मद शमी की क्यों नहीं हो पा रही टीम इंडिया में वापसी, कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज से पहले दे दिया जवाब
Shubman Gill on Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में अभी तक वापसी नहीं हो पाई है. इसको लेकर लगातार हर तरफ से सवाल खड़े हो रहे हैं. इसको लेकर अब टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने भी चुप्पी तोड़ दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टीम में उनकी जगह नहीं बन पाने को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. शमी की फिटनेस को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी फिटनेस को साबित किया लेकिन इसके बाद भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनकी जगह नहीं बन पाई. इसको लेकर शमी की तरफ से नाराजगी भी जाहिर की थी. घूम फिर कर अब ये सवाल शुभमन गिल तक भी भी पहुंच चुका है. आइए आपको बताता हैं कि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ने शमी को लेकर क्या कहा है.
View this post on Instagram---Advertisement---
शमी को लेकर क्या बोले कप्तान गिल?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने शमी को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा, “मोहम्मद शमी कमाल के गेंदबाजी हैं और गेंदबाजी में उनके जैसी काबिलियत रखने वाले गेंदबाज काफी कम हैं. जो खिलाड़ी अभी भी टीम इंडिया में खेल रहे हैं उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. कभी-कभी शमी जैसे खिलाड़ियों को बाहर करना काफी मुश्किल हो जाता है. आप आकाशदीप जैसे गेंदबाजों को इग्नोर नहीं कर पाते हैं. हमें ये भी पता है कि बुमराह और सिराज ने भी टीम के लिए क्या कुछ किया है.”
चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था आखिरी मुकाबला
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला वनडे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. इसके बाद से ही उनको टीम में कभी मौका नहीं मिल पाया. इससे पहले वो टीम इंडिया के लिए साल 2023 विश्व कप के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद उनको इंजरी हुई और सर्जरी के बाद वो एक साल तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे थे. हाल ही में खेले चैंपियंस ट्रॉफी के 2 मुकाबलों में उन्होंने 2 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे.