---Advertisement---

 
क्रिकेट

Najmul Hossain Shanto: आखिर किस बात से दुखा नजमुल हसन शांतो का दिल? जो एक झटके में छोड़ दी कप्तानी

Najmul Hossain Shanto: बांग्लादेश को अब टेस्ट में नया कप्तान तलाशना होगा, क्योंकि नजमुल हसन शांतो ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने यह कदम उठाया. इसके पीछे की वजह जानिए...

Najmul Hossain Shanto

Najmul Hossain Shanto: वो खिलाड़ी, जिसने लगातार बढ़िया प्रदर्शन करके सबका दिल जीता. कप्तान बना. कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ बल्ले से भी बढ़िया कर रहा था, लेकिन अब उसने अचानक कप्तानी छोड़ दी. जैसे ही ये खबर सामने आई तो फैंस चौंक गए. फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इस स्टार खिलाड़ी ने कप्तानी से रिजाइन कर दिया? आइए जानते हैं ये खिलाड़ी आखिर कौन है और किस बात से दुखी होकर उनसे यह फैसला लिया….

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम नजमुल हसन शांतो है, जो कल तक बांग्लादेश की टेस्ट टीम के कप्तान थे, लेकिन अब सिर्फ एक खिलाड़ी हैं. श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में मिली हार के तुरंत बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया. इसकी वजह जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि आखिर रिजाइन करने के बाद नजमुल ने क्या कहा?

---Advertisement---

इस्तीफा देने क बाद क्या बोले नजमुल हसन शांतो?

श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद जब नजमुल हसन शांतो प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो काफी कुछ बताया. अपने इस्तीफे पर उन्होंने कहा यह फैसला टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है न कि व्यक्तिगत निराशा के कारण. शांतो ने कहा ‘मैं अब टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान के रूप में जारी नहीं रहना चाहता. यह व्यक्तिगत नहीं है. मैंने यह फैसला टीम के भले के लिए लिया है. मुझे लगता है कि इससे टीम को मदद मिलेगी.

शांतो को नहीं पसंद आई ये चीज

नजमुल हसन शांतो ने बताया कि आकिर क्यों उन्होंने रिजाइन कर दिया. शांतो ने कहा ‘मैं पिछले कुछ सालों से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं. मुझे लगता है कि तीन इंटरनेशनल फॉर्मेट्स के लिए तीन कप्तान होना समझदारी नहीं है. मुझे नहीं पता कि बोर्ड इस बारे में क्या सोचेगा और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा, लेकिन यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है. मुझे लगता है कि तीन अलग-अलग कप्तान टीम के लिए संभालना मुश्किल होगा.’

आखिर क्यों दुखा नजमुल हसन शांतो का दिल?

शांतो ने ये समझाने की कोशिश भी है कि उनका यह फैसला टेस्ट सीरीज में मिली हार की निराशा की वजह से नहीं है. शांतो ने स्पष्ट किया है कि वो इस बारे में बोर्ड को पहले ही बता चुके थे. ये तो हुई शांतो के बयान की बात. जिसमें उन्होंने ये साफ कर दिया कि वो तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान के फैसले से खुश नही थे. उनका दिल तब दुखा था जब उन्हें पहले तो तीनों फॉर्मेट को कप्तान बनाया गया, फिर एक-एक करके दो फॉर्मेट से कप्तानी छीन ली गई.

पहले टी20 फिर वनडे की कप्तानी भी छिनी

दरअसल, बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शांतो को इस महीने की शुरुआत में ही वनडे कप्तान के पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह मेहदी हसन मिराज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले शांतो से टी20 टीम की कप्तानी भी छीनी गई थी और लिटन दास को कप्तान  बनाया गया था. बोर्ड के इन फैसलों से शांतो का दिल दुखा और अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ दी है.

बतौर कप्तान कैसा रहा नजमुल हसन शांतो का रिकॉर्ड?

नजमुल हसन शांतो का टेस्ट कप्तान के रूप में कार्यकाल नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान शुरू हुआ था. उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने 14 टेस्ट खेले, जिनमें से चार जीते, 9 हारे और एक ड्रॉ पर खत्म हुआ था. कप्तान के रूप में टेस्ट में 36.24 की औसत से रन बनाए, जबकि कप्तान न होने पर यह औसत 29.83 था. अब तक वो 37 टेस्ट की 70 पारियों में 32.19 की औसत से 2189 रन बना चुके हैं, जिनमें 7 शतक और 5 फिफ्टी शामिल हैं.

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज का हाल

बांग्लादेश की टीम 2 टेस्ट मैच खेलने श्रीलंका सीरीज पर गई थी. पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरा श्रीलंका ने पारी और 78 रनों से जीत दर्ज की. इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल ने दोनों पारियों में बढ़िया बैटिंग की थी. उन्होंने पहली पारी में 148 जबकि दूसरी पारी में 125 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में नजमुल ने 8 जबकि 19 रन किए. 

ये भी पढ़ें: WTC 2025-27 Points Table: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को दो बड़े झटके, इन 4 टीमों से पिछड़ी टीम इंडिया

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.