अश्विन ने क्यों शेयर की Sunny Leone की फोटो? वजह जानकर हो चौंक जाएंगे आप!
R Ashwin-Sunny Leone: भारतीय पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियानी की तस्वीर भी शेयर की. अश्विन का यह पोस्ट देखकर फैंस हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर अश्विन ने सनी लियोनी की तस्वीर क्यों शेयर की?
Why R Ashwin Shares Sunny Leone Photo: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अश्विन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की तस्वीर भी शेयर की. अश्विन के इस पोस्ट को देखकर फैंस हैरान रह गए और यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया.
इस पोस्ट में एक तरफ सनी लियोनी की तस्वीर थी, जबकि दूसरी तरफ चेन्नई की ‘साधू स्ट्रीट’ का फोटो. पहले तो लोग इसे समझ नहीं पाए, लेकिन बाद में कुछ फैंस ने अश्विन के इस पोस्ट का मतलब निकाल लिया, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
अश्विन ने क्यों शेयर की सनी लियानी की फोटो?
दरअसल, आर अश्विन ने यह पोस्ट तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर सनी संधू (Sunny Sandhu) को मजाकिया अंदाज में शाउटआउट देने लिए किया. संधू ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में अपना टी20 डेब्यू किया और दमदार प्रदर्शन करते हुए खूब सुर्खियां बोटरी थीं. सोमवार को सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 20 रन ठोक दिए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
उनके इस प्रदर्शन के बाद, अश्विन ने उन्हें सनी संधू का नाम को सनी लियोनी और साधू स्ट्रीट से जोड़कर दर्शाया. अश्विन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसपर लगातार मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
Chhod aaye hum, woh galiyan 😂 And Ash please give me my social media manager back, thanks 🙏😜😅 https://t.co/XeRhgJXtmQ
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 9, 2025
Ash anna dropped a clue so wild even Google Maps is confused 😭🔥
— Ansh CrickX (@ImAnshCricket) December 9, 2025
Me to Ash Anna 😭 pic.twitter.com/TICQqT7Ego
— CricGig (@CricGig) December 9, 2025
IPL 2026 ऑक्शन में चमक सकती है किस्मत
गौरतलब है कि सनी संधू ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. अश्विन के इस पोस्ट के बाद संधू के प्रदर्शन की चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है.