IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. 18 वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए इस सीजन नए कप्तान नजर आएंगे. केकेआर ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है तो वहीं आरसीबी की तरफ से युवा रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है. आरसीबी के पास विराट कोहली को कप्तान बनाने का भी विकल्प था लेकिन वो कप्तान नहीं बने. आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने खुलासा किया है कि टीम ने रजत पाटीदार को ही कप्तान क्यों बनाया. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
‘विराट नहीं बनना चाहते थे कप्तान’
रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान क्यों बनाया गया इस बात पर बोलते हुए जितेश शर्मा ने कहा, ‘मुझे पहले से ही पता था कि रजत को ही टीम का कप्तान बनाया जाएगा. लेकिन जब आप खेल के आस पास ही रहते हैं तो आप खेल को ज्यादा अच्छे से समझ पाते हैं. विराट भाई टीम के कप्तान नहीं बनना चाहते थे.’
‘मुझे नहीं पता कि वो कप्तान क्यों नहीं बनना चाहते है. मैं मैनेजमेंट में नहीं हूं. वो पिछले 2-2 साल से कप्तानी नहीं कर रहे हैं तो शायद वो इस साल भी नहीं कर रहें हैं. मुझे लगता है कि रजत कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प है.’
Jitesh Sharma's batting practice at #RCB camp 🔥 pic.twitter.com/z8TS0RQRcH
---Advertisement---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) March 16, 2025
11 करोड़ में खरीदे गए जितेश शर्मा
जितेश शर्मा की बात करें तो वो पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे. इस सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. जितेश लोउर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. बीते 3 सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए ये काम बखूबी किया है. अब तक खेली 36 पारियों में उनके नाम 730 रन दर्ज हैं.
𝐊𝐢𝐧𝐠 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 𝐀𝐩𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐬! 💌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) February 13, 2025
“Myself and the other team members will be right behind you, Rajat”: Virat Kohli
“The way you have grown in this franchise and the way you have performed, you’ve made a place in the hearts of all RCB fans. This is very well deserved.”… pic.twitter.com/dgjDLm8ZCN
आरसीबी का फुल स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, क्रुणाल पंड्या, सुयश शर्मा, जैकब बेथेल, टिम डेविड, देवदत्त पडिक्कल, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडगे, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी
ये भी पढ़िए- IML T20 Final: वही अंदाज, वही जलवा, एक बार फिर से ताजा हो गई फैंस की यादें, पुराने अंदाज में दिखे सचिन तेंदुलकर