---Advertisement---

 
क्रिकेट

सरफराज खान के इंडिया ए से बाहर होने पर मचा बवाल, BCCI ने अब इस मामले में तोड़ी चुप्पी

सरफराज खान को इंडिया ए की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसको लेकर काफी विवाद चल रहा है. कई रिपोर्ट्स में उनको लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में अब बीसीसीआई ने उनको लेकर चुप्पी तोड़ी है. बोर्ड के अधिकारी की तरफ से क्या कहा गया है आइए आपको भी बताते हैं. 

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

बीसीसीआई की तरफ से हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए की टीम का ऐलान किया गया है. इस सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. इंडिया ए की टीम में इस बार सरफराज खान को जगह नहीं मिल पाई, जिसको लेकर लगातार कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सरफराज खान की पहले टीम इंडिया से छुट्टी हुई है तो वहीं अब इंडिया ए में उनकी जगह नहीं बन पा रही है, हालांकि वो रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए खेल रहे हैं. अब इस पूरे मामले में बीसीसीआई की तरफ से चुप्पी तोड़ी गई है, कि क्यों उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

सरफराज क्यों हुए इंडिया ए से बाहर?

सरफराज खान जब आखिरी बार इंडिया ए टीम का हिस्सा थे तो उन्होंने इंग्लैंड में शानदार 92 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में एनडीटीवी की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक सोर्स ने साफ करते हुए बताया कि, “सरफराज खान को इंडिया ए की टीम से प्रदर्शन के आधार पर बाहर नहीं किया गया है और न ही उनके खिलाफ कोई साजिश हुई है. वो हाल ही में इंजरी के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और मुंबई के लिए रणजी का पहला राउंड खेल रहे हैं. सेलेक्टर्स की नजरें रणजी के इस सीजन में उनके ऊपर रहेंगी और उनके प्रदर्शन के आधार पर उनको दोबारा टीम में वापस लिया जाएगा.”

कई तरह की रिपोर्ट आ रही सामने

सरफराज खान के इंडिया ए में जगह नहीं बना पाने को लेकर कई रिपोर्ट सामने आ रही है. बुधवार को सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सरफराज खान ऋषभ पंत के चलते टीम में जगह नहीं बना पाए. पंत 5वें नंबर पर खेलेंगे तो ऐसे में सरफराज के लिए जगह खाली नहीं थी.

---Advertisement---

ऐसे में ये कह पाना कि किन कारणों के चलते बीसीसीआई की तरफ से ये फैसला किया गया कहना मुश्किल होगा. सरफराज खान के पास रणजी के इस सीजन में मौका होगा कि वो अपनी बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स को उनकी फिटनेस और परफॉर्मेंस को जवाब दें और एक बार फिर से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए.

ये भी पढ़िए- IND vs AUS: कुलदीप यादव को एक बार फिर नहीं मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया ने किए 2 बदलाव, यहां देखें प्लेइंग 11

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.