---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्यों सभी देशों को टेस्ट नहीं खेलना चाहिए? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO ने दिया ये जवाब

Cricket Australia के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने आईसीसी से बड़ी डिमांड कर दी है. उन्होंने 'बिग थ्री' देशों के बीच सीरीज में ज्यादा निवेश करने की बात कही है. उन्होंने आईसीसी को सुझाव दिया कि हर देश को टेस्ट खेलने की उम्मीद करना सही नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

ICC

Cricket Australia CEO Todd Greenberg: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने वर्तमान समय में चल रही टेस्ट क्रिकेट मॉडल पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने आगाह करते हुए कहा है कि अगर इस मॉडल को जारी रखा गया तो आने वाले समय में कुछ क्रिकेट बोर्ड दिवालिया होने की कगार पर पहुंच सकता है. ग्रीनबर्ग का कहना है कि अब वो समय आ गया है कि आईसीसी टेस्ट क्रिकेट प्रोग्राम को छोटा करे और इसकी गुणवत्ता पर फोकस करे, ताकि इसे बचाया जा सके.

हाल ही में आईसीसी ने एक ग्रुप बनाया है जो टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को सुरक्षित रखने के उपायों पर विचार कर रहा है. इसके साथ ही दो-स्तरीय प्रणाली की संभावनाओं की भी जांच कर रहा है.

---Advertisement---

सभी देशों को टेस्ट खेलने की उम्मीद नहीं रखना चाहिए

ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में रेयरिटी हमारी ताकत है, कमजोरी नहीं और मुझे नहीं लगता है कि दुनिया के हर देश को टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद रखनी चाहिए. यह ठीक भी है. जब हम हर देश से टेस्ट क्रिकेट खेलने की अपेक्षा करते हैं, हम उन्हें दिवालिया होने के लिए मजबूर कर रहे हैं.’

---Advertisement---

ग्रीनबर्ग ने इन देशों को ज्यादा फोकस करने की कही बात

ग्रीनबर्ग ने बिग थ्री देश भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में ज्यादा इनवेस्ट करने की बात कही है. उन्होंने हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का उदाहरण दिया, जिसे दोनों देशों के बीच अब तक की सबसे रोमांचक टेस्ट सीरीजों में से एक माना गया. उन्होंने कहा, ‘हमें टेस्ट क्रिकेट में उन्हीं जगहों पर इनवेस्टे करना चाहिए जहां इसका मतलब बनता है.’

सभी देशों को क्यों नहीं खेलना चाहिए टेस्ट मैच?

ग्रीनबर्ग ने सभी देशों को टेस्ट नहीं खेलने के पीछे का तर्क दिया है कि इससे वित्तीय भाड़ बढ़ता है, जिसका असर उस क्रिकेट बोर्ड पर पड़ेगा और इससे बोर्ड कमजोर होगी. उन्होंने न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज का उदाहरण भी दिया, जिसमें कीवी टीम ने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 601/3 बनाए और पारी घोषित कर दिया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पारी और 359 रन से जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें:- Sachin Tendulkar first Test century: सचिन तेंदुलकर ने किस टीम के खिलाफ लगाया था पहला शतक? 14 अगस्त से है खास कनेक्शन

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.