---Advertisement---

 
क्रिकेट

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव अचानक क्यों पहुंचे NCA, एशिया कप 2025 में खेल पाएंगे या नहीं? यहां जानिए

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट नहीं हैं. एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से होना है. इस तारीख से पहले तक सूर्या हर हाल में अपना रिहैब पूरा करना चाहते हैं.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 का मंच सज चुका है. शेड्यूल और वेन्यू भी तय हो चुके हैं. 8 टीमें इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लिए उतरेंगी. टीम इंडिया भी इनमें से एक है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की मेजबानी में ये टूर्नामेंट यूएई में हो रहा है. इस बीच भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ी खबर आई है, जो आईपीएल 2025 के बाद से ही मैदान से दूर हैं. अब एशिया कप 2025 से पहले वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंचे हैं, सूर्या का सिर्फ एक टारगेट है कि कैसे भी एशिया कप 2025 से पहले फिट हो जाना है. अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर सूर्या को क्या हुआ है? वो क्यों अचानक NCA पहुंच गए हैं. उन्हें इसकी जरूरत क्यों पड़ी? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.

मिस्टर 260 डिग्री नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव इसलिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) यानी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में गए हैं, ताकि एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट हो सकें. उन्हें इसकी जरूरत इसलिए पड़ी है, क्योंकि उन्होंने इसी साल जून में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी. उन्हें ये समस्या कई महीनों से परेशान कर रही थी. इसलिए आईपीएल 2025 से फ्री होने के तुरंत बाद उन्होंने इसकी सफल सर्जरी कराई थी.

---Advertisement---

क्यों पड़ी NCA जाने की जरूरत?

हार्निया की सर्जरी के बाद सूर्या पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं. इसलिए अब उन्होंने BCCI के इस रिहैब सेंटर में रिपोर्ट किया है, ताकि वे अपनी फिटनेस की जांच और रिहैब (रिकवरी) करवा सकें. शायद इसी वजह से सूर्या को दलीप ट्रॉफी के पश्चिम जोन टीम में जगह नहीं मिली. उनकी जगह कप्तान शार्दुल ठाकुर को बनाया गया है.

दलीप ट्रॉफी 2025 में भी नहीं दिखेंगे सूर्या

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित हुई पश्चिम जोन टीम में सूर्यकुमार यादव को छोड़कर यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, शम्स मुलानी जैसे कई मुंबई के खिलाड़ी हैं. जब दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए पश्चिम जोन टीम का सेलेक्शन हुआ, तब सिलेक्टर्स ने सूर्यकुमार की उपलब्धता के बारे में पूछा था तो उन्होंने खुद कहा था कि वो फिलहाल NCA में अपना रिहैब कर रहे हैं, जो उस सर्जरी का हिस्सा है जो उन्होंने इसी साल जून में करवाई थी.

---Advertisement---

सूर्या ने खुद दी थी जानकारी

स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक एक्स पोस्ट में बताया था कि ‘मैंने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है, जो सफल रही है. अब मैं धीरे-धीरे रिकवरी की राह पर हूं. जल्द ही वापसी करने का इंतजार है.

एशिया कप 2025 तक फिट होंगे या नहीं?

अब सूर्यकुमार यादव के सामने एशिया कप 2025 बड़ा टारगेट है. इसका आयोजन 9 से 28 सितंबर तक UAE में होना है. सूर्या इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को लीड कर सकते हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के मुताबिक, सूर्यकुमार को भरोसा है कि वो टूर्नामेंट तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

श्रेयस अय्यर भी पहुंचे थे NCA

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि श्रेयस अय्यर भी पिछले हफ्ते NCA पहुंचे थे. उन्होंने वहां फिटनेस चेकअप करवाया और अब मुंबई लौट चुके हैं. ये चेकअप एक रूटीन प्रोसेस थी. अय्यर पूरी तरह फिट हैं और उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में चुना जाना तय माना जा रहा है. अगर मान लीजिए वो नहीं चुने गए तो फिर वेस्ट जोन के लिए दलीप ट्रॉफी 2025 में उनका जलवा दिखेगा. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले इस टीम को चाहिए नया फील्डिंग कोच, 9 अगस्त है आवदेन की आखिरी तारीख

एक रिकॉर्ड से चूके, अब किस्मत में दिया इतिहास बदलने का मौका, जो कभी नहीं हुआ वो कर पाएंगे शुभमन गिल?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.