IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के 18वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को महंगे दाम में खरीदा था. इनमें से एक नाम टी नटराजन का भी था. फ्रेंचाइजी ने नटराजन को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन अभी तक उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. इस बात को हर कोई समझना चाहता है कि उनको प्लेइंग 11 में जगह क्यों नहीं मिल पा रही है. लगातार उठ रहे सवालों के बीच टीम के मेंटोर केविन पीटरसन ने साफ किया है कि नटराजन क्यों नहीं खेल पा रहे हैं.
प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हैं टी नटराजन?
नटराजन के के अभी तक प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पाने को लेकर पीटरसन ने कहा, “टी नटराजन सब कुछ सही कर रहे हैं. लेकिन, हम टीम में केवल 12 खिलाड़ियों को ही फिट कर सकते हैं, जिसमे से एक इंपैक्ट प्लेयर के रूप में होता है. अगर आप मुझे बताइए कि इस समय हम उनको कहां फिट कर सकते हैं तो ये हमारे लिए काफी मददगार होगा.”
Kevin Pietersen said, "T Natarajan is doing everything right. But unfortunately we can only fit 12 players, one being an Impact Player. If you can tell me where he fits in at the moment, it'd help us surely". pic.twitter.com/jOPAD5BJp7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2025
मुकेश कुमार की जगह मिल सकता है मौका
दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा प्लेइंग 11 पर नजर डाले तो मुकेश कुमार की जगह टी नटराजन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा उनके लिए टीम में किसी प्रकार से जगह फिलहाल तो नहीं बन रही है. मुंबई के खिलाफ हुए आखिरी मुकाबले में मुकेश कुमार काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 3.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 51 रन लुटा दिए थे.
T Natrajan! pic.twitter.com/bhAGvwuYIm
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 16, 2025
टी नटराजन का आईपीएल प्रदर्शन
टी नटराजन ने अपने आईपीएल करियर का डेब्यू साल 2017 में पंजाब के साथ किया था. एक सीजन पंजाब के साथ रहने के बाद वो अगले साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हो गए. हैदराबाद के लिए पहले ही सीजन में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 16 विकेट हासिल किए. पिछले सीजन में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे. अब तक खेले कुल 61 मैचों में 67 विकेट हासिल किए हैं.
Did anyone noticed T Natrajan hasn't got a single game yet this season? Is he injured ? Atleast he is better than this Mukesh guy. @DelhiCapitals #DCvsRCB pic.twitter.com/KEpHWaswDZ
— Shafeeq (@mrSAAA18) April 28, 2025
ये भी पढ़िए-‘हमारा बेटा एंटरटेनमेंट का टॉपिक नहीं’, किस पर फूट पड़ा बुमराह की पत्नी का गुस्सा?