---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 में क्यों नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्तान के टॉप टी20 रन स्कोरर? जानिए क्या है मामला

Asia Cup 2025: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत और पाकिस्तान के टॉप दो स्कोरर इस बार के एशिया कप में नहीं खेलेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Babar Azam

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार का टूर्नामेंट कुछ अगल होने वाला है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो-दो खिलाड़ी मैदान पर दिखाई नहीं देंगे. भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली जहां नहीं दिखाई देंगे, तो पाकिस्तान टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं होंगे.

क्यों नहीं खेलेंगे रोहित-विराट और बाबर-रिजवान

भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 4231 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली 4188 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ी इसलिए एशिया कप में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि दोनों खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंकाने वाला फैसला करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टीम से बाहर का रास्ता दिखाया दिया है.

सलमान अली आगा करेंगे पाक टीम की अगुवाई

पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम की अगुवाई सलमान अली आगा कर रहे हैं. एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम 29 अगस्त से यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी. बाबर और रिजवान को टीम से बाहर रखने के फैसले को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं, क्योंकि साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में इसी जोड़ी ने भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई थी.

---Advertisement---

पीसीबी के चीफ सेलेक्टर ने क्या कहा?

चीफ सेलेक्टर आकिब जावेद ने नई टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि ये खिलाड़ी भारत को हराने की काबिलियत रखते हैं. वहीं हेड कोच माइक हेसन ने बताया कि बाबर को स्ट्राइक रेट और स्पिन के खिलाफ बेहतर खेलने पर काम करने के लिए कहा गया है. भविष्य में उन्हें दोबारा मौका मिल सकता है.

14 सितंबर को होगा भारत-पाक मैच

पाकिस्तान ग्रुप ए में भारत, ओमान और यूएई के साथ खेलते हुए एशिया कप का आगाज करेगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जो 28 सितंबर खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई को दी गई है. इस टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होना है. हालांकि, अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 के लिए 19 अगस्त को होगा टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई में इतने बजे होगी मीटिंग

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.