भारतीय टीम के पास हर जनरेशन में एक सुपरस्टार बल्लेबाज हमेशा मौजूद रहा है. सुनील गावस्कर के संन्यास के बाद वो जिम्मेदारी सचिन तेंदुलकर ने संभाली. महान सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली इस परंपरा को आगे लेकर चल रहे हैं. अब वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान Shubman Gill को इस विरासत का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.
शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करके खुद को लगातार साबित कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में जिसके कारण ही उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया गया है. विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के अगले सुपरस्टार बल्लेबाज बनने की राह पर हैं.
Semis✅ pic.twitter.com/5BpTXuuXlN
— Shubman Gill (@ShubmanGill) February 23, 2025
1.लगातार रन बनाने का रखते हैं दमखम
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जब से टीम इंडिया में डेब्यू किया है, वो लगातार रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं. खासकर वनडे फॉर्मेट में तो गिल का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. गिल ने अब तक वनडे फॉर्मेट में 52 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62.14 की शानदार औसत से 2734 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100.56 का रहा है. किंग कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 58.2 की औसत से 299 मैच में 14 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
Shubman Gill To Shaheen Afridi 🔥 pic.twitter.com/YbhsL3Ctzt
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) February 24, 2025
2. बड़ी पारियां खेलना जानते हैं शुभमन गिल
गिल लगातार रन बनाने के साथ ही साथ बड़ी पारियां खेलना भी जानते हैं. शुभमन गिल ने सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में ही अब तक 14 इंटरनेशनल शतक जड़ दिए हैं. गिल अब शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जिसके कारण ही ये रिकॉर्ड भविष्य में और ज्यादा बेहतर होगा. इस आंकड़े को देखकर साफ नजर आता है कि गिल को भी कोहली की तरह ही बड़ी-बड़ी पारियां खेलना पसंद है, जोकि उन्हें अगला सुपरस्टार बनाने के लिए काफी है.
3. फिटनेस पर गिल का भी रहता है फोकस
टीम इंडिया में अब फिटनेस का क्रेज नजर आता है. विराट कोहली फिलहाल भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी नजर आते हैं. अब इस रेस में शुभमन गिल भी नजर आ रहे हैं. गिल भी अपनी फिटनेस पर बहुत काम करते हैं, ऐसे में वो 50 ओवर फील्डिंग करने के बाद सलामी बल्लेबाजी करने आते हैं. गिल बल्लेबाजी के दौरान भी तेजी से रन चुराने के लिए जाने जाते हैं.
𝙎𝙝𝙪𝙗-𝘈𝘢𝘳𝘢𝘮𝘣𝘩! 🤌@ShubmanGill continues from where he left off in the last match, with multiple boundaries! 😍#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports 18-1!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar pic.twitter.com/sGxihMyA04
4. तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आ सकते हैं शुभमन गिल
क्रिकेट जगत का सुपरस्टार बनने के लिए शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में खेलना होगा. टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में तो उनकी जगह पक्की नजर आ रही है, लेकिन टी20आई में ऐसा होता हुआ नहीं नजर आ रहा है. गिल अगर आईपीएल 2025 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वो उनकी टी20 टीम में भी वापसी हो सकती है. ऐसे में गिल अगर तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आए तो उनके पास सुपरस्टार बनने का बहुत बड़ा मौका होगा.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ‘Virat Kohli 10 से 15 शतक और लगाएंगे’, इस दिग्गज ने कर दिया ऐलान
5. हार्ड वर्क करने में विश्वास रखते हैं गिल
करियर के शुरुआती पड़ाव में सफलता हासिल करने के बाद भी शुभमन गिल लगातार मेहनत करते हुए नजर आते हैं. शुभमन गिल अगर ऐसे ही हार्ड वर्क करते रहे तो उनकी बल्लेबाजी और फील्डिंग में और ज्यादा सुधार होगा. किंग कोहली के सफलता का राज भी उनका हार्ड वर्क ही है. ऐसे में अगर शुभमन गिल भी कोहली की तरह ही मेहनत करते हैं, तो उनको अगला बल्लेबाजी सुपरस्टार बनने से कोई रोक नहीं सकता.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले का साया, निशाने पर कौन?