---Advertisement---

 
क्रिकेट

WI vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से रौंदा, डेब्यू मैच में छाया स्टार खिलाड़ी

WI vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में कैमरन ग्रीन और मिचेल ओवन चमके. दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली. पढ़ें पूरी खबर..

WI vs AUS 1st T20I

WI vs AUS 1st T20I: वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद टी20 सीरीज में भी धमाकेदार शुरुआत की है. 21 जुलाई (सोमवार) को जमैका के सबीना पार्क में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. कंगारू टीम की जीत में डेब्यू करने वाले मिचेल ओवन ने शानदार योगदान दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में डेब्यू करते हुए ओवन ने अर्धशतकीय पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. मिचेल ओवन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

टॉप ऑर्डर के भरोसे वेस्टइंडीज

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को चौथे ओवर में 32 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. ब्रैंडन किंग 18 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान साई होप (55) और रोस्टन चेज (60) ने अर्धशतीय पारी खेलकर पारी को संभाला. इन दोनो के बाद शिमरोन हेटमायर ने 38 रनों की पारी खेली. इन चार खिलाड़ियों के अलावा कैरेबियाई टीम के एक भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. पूरी टीम 20 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. इसके अलावा सिन एबॉट, कूपर कोनोली, नाथन एलिस और मिचेल ओवन ने एक-एक विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से दर्ज की जीत

टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ही ओवर में 12 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. जेक फ्रेजर मैकगर्क दो रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श (24) और जोश इंग्लिश (18) ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल (11) भी सस्ते में चलते बने. कैमरून ग्रीन (51) और डेब्यू कर रहे मिचेल ओवन (50) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच को जीत की दहलीज पर लाकर रख दिया था. कूपर कोनोली ने 13 रनों का योगदान दिया. आखिरी में बेन ड्वार्शुइस और सिन एबॉट ने नाबाद 5-5 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोटी ने दो-दो विकेट चटकाए. अकील होसेन को एक सफलता मिली. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (23 जुलाई) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोटी, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ.

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा.

ये भी पढ़ें:- हाशिम अमला ने चुने ऑल टाइम के टॉप 3 बल्लेबाज, एक भारतीय दिग्गज को भी दी जगह

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.