WI vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया को मिला ‘हीरा’, डेब्यू में ठोके 6 छक्के, गेंद-बल्ले से बरपाता है कहर
WI vs AUS 1st T20I, Mitchell Owen: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में एक नया स्टार आया है, जिसने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया. आए जानते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी, जो गेंद और बल्ले से कमाल करता है.

WI vs AUS 1st T20I, Mitchell Owen: नेशनल टीम में जगह बनाना आसान नहीं है. कड़ी मेहनत के दम पर खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंचते हैं. कुछ खिलाड़ी डेब्यू में फ्लॉप होकर गुमनाम हो जाते हैं, जबकि कुछ कमाल करके हीरो बन जाते हैं. मिचेल ओवेन हीरो बनने की राह पर नजर आ रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में सबका दिल जीत लिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू मुकाबले में इस ऑलराउंडर ने गेंद-बल्ले से धमाका करके उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया है उनके पास कुछ बड़ा करने का जुनून है.
मिचेल ओवेन ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने डेब्यू पर कमाल किया. पहले मौके को भुनाया लिया. ये वही मिचेल हैं, जिन्होंने पहले बिग बैश लीग 2024-25 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए तूफानी शतक बनाया था. फिर मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) में भी शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद नेशनल टीम के लिए पहले ही मैच में हीरो साबित हुए.
6 SIXES & 0 FOURS BY MITCHELL OWEN ON HIS INTERNATIONAL DEBUT 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2025
– The new force of Australia…!!!! pic.twitter.com/1ZGgyPLjJg
जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वो नंबर 6 पर बैटिंग के लिए आए और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 बॉल पर अर्धशतक जड़ दिया, जिसमें 6 तूफानी छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 185.19 रहा. उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत आसान कर दी. 190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 18.5 ओवर में 7 विकेट जीत हासिल कर ली.
डेब्यू में धमाकेदार शुरुआत
मिशेल ओवेन की डेब्यू में धमाकेदार शुरुआत हुई है. उन्होंने पहला मौका दोनों हाथों से लपक लिया. ओवेन ने बल्ले से तो कमाल किया ही, गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा साबित हो रहे शाई होप को आउट किया था. एक ओवर में 14 रन दिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बने
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 डेब्यू में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले मिशेल ओवेन तीसरे खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा किया था. पोंटिंग ने 2005 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 55 गेंदों में 98 रन बनाए थे, जबकि वॉर्नर ने 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में 43 गेंदों पर 89 रन जड़े थे.
MITCHELL OWEN HAS ARRIVED IN INTERNATIONAL CRICKET…!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2025
– Coming to bat at 6.
– Scored 50(27) with 6 sixes.
– Wicket of Shai Hope.
A Package in T20I, he is just 23 years old, big future 👌 pic.twitter.com/TZlpTVo8Sg
BBL फाइनल में ठोका तूफानी शतक
ये वही मिचेल ओवेन हैं, जिन्होंने बिग बैश लीग 2024-25 सीजन में कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने उस सीजन के फाइनल में सिर्फ 39 गेंदों में शतक लगाकर होबार्ट हरिकेन्स को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने उस मैच में 42 गेंदों में 108 रन बनाए थे, जो उस सीजन में उनका दूसरा शतक था. ओवेन ने पूरे सीजन में 203 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 452 रन बनाने वाले प्लेयर थे.
BBL में नाम कमाया फिर IPL भी खेले
बिग बैश लीग में नाम कमाने के बाद वो साउथ अफ्रीका की SA20 लीग और फिर आईपीएल 2025 में भी खेले. हालांकि IPL में वे पंजाब किंग्स की ओर से सिर्फ एक ही मैच खेल सके, जिसमें वे दो गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. उन्हें ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया था.
MLC 2025 में छाए रहे मिचेल ओवेन
मिचेल ओवेन जुलाई में खत्म हुए MLC 2025 में वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए खेले और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल अदा दिया था. उन्होंने 12 मैचों में 313 रन बनाने के साथ ही गेंद से 14 विकेट चटकाए थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड भी मिला था.
कौन हैं मिचेल ओवेन, जानिए उनका टी20 करियर?
दाएं हाथ का ये स्टार ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का उभरता सितारा है. 16 सितंबर 2001 को तस्मानिया के किंग्स्टन में जन्मे मिचेल एक दाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं. वो दाएं हाथ से ही मीडियम पेस गेंदबाज़ी भी करते हैं. उन्होंने 2020-21 बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. अब तक ये खिलाड़ी टी20 करियर में 48 टी20 मैच खेल चुका है, जिसमें उन्होंने 186 के स्ट्राइक रेट से 960 रन बनाए हैं और साथ ही 24 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या रंग दिखाएगी मैनचेस्टर में पिच? पहली तस्वीर सामने आते ही हटा राज से पर्दा
DPL 2025: इंग्लैंड से लौटते ही इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, बन गया कप्तान
IND vs ENG: करुण या सुदर्शन? कौन हो प्लेइंग 11 का हिस्सा, संजय मांजरेकर ने दिया जवाब