---Advertisement---

 
क्रिकेट

WI vs AUS: ट्रेविस हेड के बाद हेजलवुड ने किया कमाल, एक ही सेशन में 10 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में रौंदा

WI vs AUs 1st Test: बारबाडोस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिय ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 159 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन के आखिरी सेशन में सभी 10 विकेट गंवा दिए और 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 141 रनों पर ढेर हो गई.

Australia
Australia

WI vs AUS 1st Test: पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में 159 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया. बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला, जहां पहली पारी में 180 रन पर ढेर होने वाली कंगारू टीम ने दूसरी पारी में जबरदस्त खेल दिखाया और जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की शुरुआत की.

ऑस्ट्रेलिया के इस जीत के हीरो ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड रहे, जिन्होंने वेस्टइंडीज के जबड़े से जीत छील ली. एक तरफ हेड ने दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जड़ा, तो दूसरी तरफ हेजलवुड ने दूसरी पारी में पंजा खोलकर कैरिबियाई टीम की हालत पतली कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 301 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन मेजबान टीम सिर्फ 141 रनों पर ही सिमट गई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

---Advertisement---

वेस्टइंडीज ने एक ही सेशन में गंवाए 10 विकेट

बारबाडोस टेस्ट में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को महज 180 रनों पर समेट दिया. जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि कैरिबियाई टीम इस मैच में बड़ा उलटफेर करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करने से चूक गए सिर्फ 190 रन बना सके. इसके बाद ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और ब्यू वेबस्ट की शानादर अर्धशतकों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 310 रन बना डाले.

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन मेजबान टीम ताश की पत्तों की तरह ढह गई और सिर्फ 141 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही सेशन में सभी 10 विकेट हासिल कर लिए और कंगारू टीम ने 158 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज बाज जोश हेजलवुड ने पांच विकेट लिए, जबकि नाथन लायन ने दो विकेट झटके. वहीं कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट चटकाया.

---Advertisement---

ट्रेविस हेड फिर बने संकटमोचक

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ हेड ही अर्धशतकिय पारी खेल पाए थे और उन्होंने 78 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 59 रन बनाए. वहीं, दूसरी पारी में भी हेड दीवार बनकर खड़े रहे और 95 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है.

जोश हेजलवुड ने बरपाया कहर

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 विकेट चटकाए. पहली पारी में 3 विकेट विकेट लेने के बाद, हेजलवुड ने दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. उन्होंने 12 ओवरों 43 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किया. यह उनके टेस्ट करियर का 13वां पांच विकेट हॉल रहा.

शमर जोसेफ की मेहनत पर फिरा पानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में 4 विकेट लेने वाने जोसेफ ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके, लेकिन उनकी मेहनत पर कैरिबियाई बल्लेबाजों ने ही पानी फेर दिया. जोसेफ ने 9 विकेट लेने के अलावा, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 44 रन भी बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड की धरती पर भारत के ‘लड़कों’ ने दिखाया दम, इन 3 खिलाड़ियों ने बिखेरी चमक

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.