---Advertisement---

 
क्रिकेट

जिसने ऑस्ट्रेलिया के 5 ‘हथियारों’ को तोड़ा, उसपर ICC ने लिया बड़ा एक्शन, इस गलती की मिली सजा

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट में पूरी तरह से तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के एक गेंदबाज की धारदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए लेकिन आईसीसी की तरफ से इस गेंदबाज के ऊपर सख्त एक्शन लिया गया है. इसके पीछे की वजह क्या है आइए आपको भी बताते हैं.

WI vs AUS
WI vs AUS

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के धागे खोलने वाले एक धाकड़ गेंदबाज पर आईसीसी की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है. वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रन बनाने में तो नाकाम नजर आए ही साथ ही अपने विकेट भी गंवाए. इस मैच के प्रदर्शन से वो इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी इस घातक गेंदबाजी के दम पर ही वेस्ट इंडीज ने मैच में अपना दबदबा कायम किया है. सील्स की तेज तर्रार गेंदों का ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. इस मैच में आक्रामक गेंदबाजी के साथ साथ उनके तेवर भी काफी आक्रामक ही नजर आए. जिसका खामियाजा भी उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है. आईसीसी की तरफ से उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है जिसके तहत जुर्माना ठोका गया है. 

आईसीसी ने क्यों लिया एक्शन?

अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ढेर करने वाले जेडन सील्स को फील्ड पर एग्रेशन दिखाना भारी पड़ गया. पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और टीम के कप्तान पैट कमिंस बल्ले से टीम को मुश्किलों से उभारने में जुटे थे. इस दौरान पारी के 55वें ओवर में कमिंस सील्स की गेंद पर ब्रेथवेट को कैच थमा बैठे. कमिंस को आउट करने के बाद सील्स ने एक इशारा किया जिसे आईसीसी के नियमों के खिलाफ माना गया. आईसीसी के नियमों की मानें तो ये हरकत आचार संहिता का उल्लंघन है जिसके तहत उनके ऊपर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना ठोका गया है. फील्ड अंपायरों ने इस घटना को नोटिस किया और सील्स के ऊपर एक्शन लिया गया. 

सील्स ने मानी अपनी गलती

आईसीसी की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार सील्स ने अपनी इस गलती को मान लिया है. इसी के साथ उन्हें मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की तरफ से सुनाई गई सजा को भी स्वीकार कर लिया है. इस गलती के लिए उनके खाते में एक डीमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है और अब उनके खाते में कुल 2 डीमेरिट प्वाइंट हो गए हैं. इससे पहले साल 2024 में भी उन्हें एक डीमेरिट प्वाइंट मिल चुका है. अगर इस एक्शन के बाद भी खिलाड़ी मैदान पर अपने व्यवहार में बदलाव नहीं करता है और इसी तरह की हरकत को बार-बार दोहराता है तो उसके खाते में डीमेरिट प्वाइंट की संख्या बढ़ती रहती है. 4 से ज्यादा डीमेरिट अंक हो जाने की स्थिति में किसी भी खिलाड़ी पर एक मैच का बैन भी लग सकता है.

सील्स की तूफानी गेंदबाजी में ढहे ऑस्ट्रिलियाई बल्लेबाज

बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में जेडन सील्स ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. उनकी तेज तर्रार और सटीक लाइन लेंथ के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिखरे हुए से नजर आए. सील्स ने पहली पारी में 15.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 60 रन खर्च किए और 5 बड़े विकेट अपने नाम किए. इसके बाद दूसरी पारी में भी वो 1 विकेट झटक चुके हैं. अगर मैच की दूसरी पारी में भी वो अपनी लय बरकरार रखने में कामयाब हो पाते हैं तो वेस्ट इंडीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकती है.

साल 2021 में वेस्ट इंडीज के लिए रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सील्स ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अभी तक खेले 19 टेस्ट मैचों में सील्स 91 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 22.26 का रहा है साथ ही वो 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़िए- WI vs AUS 1st Test: तेज रफ्तार से लहराती हुई आई घातक गेंद, हवा में ही रह गया बल्ला, उड़ गई गिल्लियां, देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.