---Advertisement---

 
क्रिकेट

WI vs AUS 1st Test: तेज रफ्तार से लहराती हुई आई घातक गेंद, हवा में ही रह गया बल्ला, उड़ गई गिल्लियां, देखें VIDEO

WI vs AUS 1st Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स छाए हुए हैं. खेल के दूसरे दिन उन्होंने एक बढ़िया इनस्विंग डाली, जिस पर जोश इंग्लिस चारों खाने चित हो गए....

WI vs AUS 1st Test
WI vs AUS 1st Test

WI vs AUS 1st Test: दिनों वेस्टइंटीज के बारबाडोस में गजब का माहौल है. यहां मौजूद ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट में जबरदस्त लड़ाई दिख रही है. एक तरफ मेजबान टीम के बॉलर्स कमाल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कंगारू गेंदबाजों ने भी जलवा दिखाया है. मतलब ये कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए अब तक रन बनाना एक चुनौती बना हुआ है. पहले दो दिन के खेल के बाद जो तस्वीर है वो काफी दिलचस्प हो गई है. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स तो कमाल ही किए जा रहे हैं.

वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने जलवा दिखाया और एक इनस्विंग गेंद से जोश इंग्लिस को क्लीन बोल्ड करके फैंस का दिल जीत लिया. दूसरे दिन के आखिरी सेशन में जब ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बैटिंग कर रही थी तो सील्स ने 32 गेंदों पर 12 रन बनाकर सेट हो चुके इंग्लिस को एक सटीक इनस्विंग बॉल डाली, जिस पर बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो गया.

---Advertisement---

इंग्लिस को समझ ही नहीं आया कि गेंद कैसे आई और कैसे स्टंप की बेल्स उड़ा ले गई. आउट होने के बाद वो हैरान थे. उन्हें समझ आ गया था कि उनसे गलती हो गई. गलती इसलिए क्योंकि बल्लेबाज ने गेंद को छोड़ने का फैसला किया था.

ऐसे आउट हुए जोश इंग्लिस

दरअसल, 22वें ओवर की चौथी गेंद का सामना कर रहे इंग्लिस को लगा कि बॉल पड़कर सीधा ऑफ स्टंप को मिस कर देगी, लेकिन गेंदबाजी की जादूगरी देखिए कि बॉल पड़ी और उसने कांटा बदलकर सीधा स्टंप में घुस गई. इंग्लिश अपने बल्ले को हवा में ही लेकर खड़े रहे. जब आउट हुए तो उनका रिएक्शन बता रहा था कि ये गेंद कितनी सरप्राइजिंग थी. इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

---Advertisement---

जेडन सील्स बने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द

ये वही जेडन सील्स हैं, जिन्होंने पहली पारी में 5 विकेट निकाले थे. उनके सामने कंगारू बल्लेबाजों को रन बनाना बेहद मुश्किल हो गया है. पहली पारी के 15.5 ओवरों में 60 रन देकर 5 शिकार किए थे. फिर दूसरी पारी में 10 ओवरों में 24 रन देकर 1 शिकार कर लिया है. अब वो तीसरे दिन खेल शुरू होने के साथ ही विकेटों की संख्या बढ़ाना चाहेंगे.

पहले 2 दिन का लेखा जोखा….

अगर बात मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में सिर्फ 180 रन बना सकी. फिर उसने विंडीज को 190 रनों पर समेट दिया. अब कंगारू टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 92 रनों पर 4 विकेट खो दिए हैं. कुल 33 ओवर डाले गए. क्रीज पर ट्रेविस हेड 13 जबकि बुआ बेवस्टर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. अब तीसरे दिन का खेल शुरू होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि मैच किसके पाले में जाता है, क्योंकि अभी दोनों टीमें मैच में बनी हुई हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 देखिए

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

वेस्टइंडीज- क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस (कप्तान), शाई होप (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘गेंद नहीं बंदूक की गोली कहिए’, शमर जोसेफ के सामने पोज मारते रह गया ये कंगारू बल्लेबाज

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.