---Advertisement---

 
क्रिकेट

West Indies vs Australia: 6 बार ये अनोखा कमाल कर ऑस्ट्रेलिया ने बना दिया महारिकॉर्ड, टी20 में बनी रियल ‘चेज मास्टर’

West Indies vs Australia: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी20 में बड़ा करिश्मा किया है. ये टीम 20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 या फिर उससे ज्यादा का टारगेट चेज करने वाली टीम बन चुकी है. उसने सबसे ज्यादा 6 बार ये कमाल कर दिखाया है.

Australia Cricket team
Australia Cricket team

West Indies vs Australia: क्रिकेट में इस वक्त टी20 का दौर है. यही फॉर्मेट सबसे ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. साल 2007 में शुरू हुए टी20 के इतिहास में कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं. यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें जब बड़े लक्ष्य की बात होती है, तो ज्यादातर टीमें दबाव में बिखर जाती हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रन चेज करने की मास्टर है. कंगारुओं ने 200 या उससे ज्यादा रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 बार ये कमाल किया और विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 215 रनों का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने साबित कर दिया कि वो दबाव में नहीं बिखरती. टीम ने 87 रनों पर चार बड़े विकेट खो दिए थे, इसके बाद 5वें नंबर पर आए टिम डेविड ने 37 गेंदों पर 102 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने 11 छक्के, 6 चौके लगाए.

टिव डेविड के अलावा नंबर 6 पर उतरे ऑलराउंडर मिचेल ओवेन ने 16 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर इस मैच को 16.1 ओवर में ही खत्म किया. 5 मैचों टी20 सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब बाकी 2 मैच और होना है. ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज के खिलाफ टी20 इतिहास का छठी बार 200 प्लस रन चेज किया है.

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया के 6 सबसे बड़े सफल रन चेज

  • 244 रन बनाम न्यूजीलैंड
  • 223 रन बनाम भारत
  • 216 रन बनाम न्यूजीलैंड
  • 215 रन बनाम वेस्टइंडीज
  • 209 रन बनाम भारत
  • 205 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका

टी20 क्रिकेट के तेजी से बदलते स्वरूप में यह रिकॉर्ड बताता है कि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ इतिहास की नहीं, बल्कि वर्तमान की भी सबसे खतरनाक टीमों में से एक है. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 से पहले  इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का ये रिकॉर्ड उन्हें खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बना रहा है. अब देखना होगा कि कंगारू टीम ये फॉर्म विश्व कप तक बरकरार रख पाती है या नहीं.

क्यों खास है ऑस्ट्रेलिया टीम

ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी ताकत उसकी बॉलिंग और बैटिंग रही है. टीम में पहले एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर थे, जिन्होंने सालों तक टी20 में रनों की बारिश की. अब उनके बाद, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे स्टार कंगारू टीम की ताकत हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलट सकते हैं. ये खिलाड़ी बड़े स्कोर के दबाव को अपनी आक्रामकता से खत्म कर देते हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर के मैदान पर बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, 89 साल बाद किया ये कारनामा

Most hundreds in Test: बदल गई टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले 5 दिग्गजों की लिस्ट, इंग्लैंड के इस धुरंधर ने मारी धांसू एंट्री

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.