---Advertisement---

 
क्रिकेट

WI vs AUS: रोवमैन पॉवेल ने तोड़ा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड, सिर्फ 28 रन बनाकर रच दिया इतिहास

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने 28 रन की पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पॉवेल ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20I रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.

Rovman Powell
Rovman Powell

WI vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सेंट कीट्स के बैसेटेरे में खेले गए सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 206 रन बनाए थे, जिसे कंगारू टीम ने 7 विकेट खोकर 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

हालांकि, इस मैच में ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने सिर्फ 28 रन की पारी खेलकर गेल को पछाड़ दिया है और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

---Advertisement---

रोवमैन पॉवेल ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में रोवमैन पॉवेल ने 22 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस पारी के साथ ही पॉवेल T20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. पॉवेल ने अब तक खेले 99 टी20I मुकाबलों में 25.66 की औसत और 141 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1,925 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और नौ अर्धशतक भी शामिल हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 107 रन की रही है.

वहीं, क्रिस गेल ने अपने करियर में खेले 79 मैचों में 27.92 की औसत और 137.50 के स्ट्राइक रेट से 1,899 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 117 रन रही. T20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम है, जिन्होंने 106 मैचों की 97 पारियों में 2,275 रन बनाए हैं. उनका औसत 26.14 और स्ट्राइक रेट 136 से अधिक है. उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 98 रन है.

---Advertisement---

टी20I में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

2,275 – निकोलस पूरन (97 पारी)
1,925* – रोवमैन पॉवेल (87 पारी)
1,899 – क्रिस गेल (75 पारी)
1,782 – एविन लुईस (64 पारी)
1,648 – ब्रैंडन किंग (65 पारी)
1,611 – मार्लन सैमुअल्स (65 पारी)
1,569 – कीरोन पोलार्ड (83 पारी)

ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका

मैच की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, रोमेन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रन जोड़े. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत का चौका लगा दिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 47 रन और जोश इंगलिस ने 51 रन की पारी खेली. वहीं, कैमरून ग्रीन ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली. ग्रीन ने अपनी पारी में 3 चौके और तीन छक्के जड़े. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस 5 मैचों की टी20 सीरीज पर 4-0 से कब्जा जमा लिया है. अब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टी20 मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- 18 गेंद, 6 छक्के… ग्लेन मैक्सवेल ने मचाई तबाही, टी20I में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.