---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: प्लेइंग 11 में नहीं था फिर भी मैदान पर आकर पकड़ लिया अद्भुत कैच, देखकर दंग रह गए ट्रेविस हेड, जानें कौन है ये ‘सुपरमैन’?

WI vs AUS: जमैका में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन विंडीज टीम के सब्टिट्यूट फील्डर एंडरसन फिलिप ने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Anderson Phillip
Anderson Phillip

WI vs AUS 3rd Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. पिंक बॉल से खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 70.3 ओवर्स में सिर्फ 225 रन पर ही समेट दिया. एक भी कंगारू बल्लेबाज अर्धशतक भी पूरा नहीं कर सका.

वेस्टइंडीज की ओर से शमर जोसेफ ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने 3-3 विकेट चटकाए. लेकिन एक खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन में भी नहीं था, वह मैदान पर आकर सारी सुर्खियां बटोर ले गया. उसने एक ऐसा कमाल का कैच लपका कि हर कोई हैरान रह गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये ‘सुपरमैन’ खिलाड़ी?

---Advertisement---

ट्रेविस हेड भी रह गए हक्के-बक्के

दरअसल, तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कैच सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, जिसे वेस्टइंडीज की ओर से सब्टिट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर उतरे एंडरसन फिलिप ने पकड़कर सबको चौंका दिया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम 65वें ओवर में 189 रन के स्कोर पर खेल रही थी, तभी हेड ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे.

हेड ने जस्टिन ग्रीव्स की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिड ऑफ में खड़े फील्डर से थोड़ी दूर जाती दिखी. वहां पर खड़े सब्टिट्यूट फील्डर एंडरसन फिलिप ने अपने दाईं तरफ फुल डाइव लगाकर करिश्माई कैच पकड़ लिया, जिसे देखकर हेड के साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी दंग रह गए. फिलिप ने सुपरमैन की तरह कैच पकड़ कर हेड की पारी का अंत किया. हेड 53 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हुए.

---Advertisement---

कौन हैं एंडरसन फिलिप?

28 साल के एंडरसन फिलिप एक तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. फिलिप त्रिनिदाद के रहने वाले हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अब तक खेले चार टेस्ट मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा, उन्होने वेस्टइंडीज के लिए 4 वनडे मैचों में भी चार विकेट लिए हैं.

फिलिप घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 155 विकेट हैं, जो उन्होंने 47 मैचों में हासिल किए हैं. वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 30 मैचों में 40 विकेट चटकाए हैं. फिलिप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में एक विकेट लिया था और 10 रन बनाए थे.

ऐसा रहा पहले दिन का हाल

वहीं, जमैका टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 225 के स्कोर पर समेट दिया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. उनके अलावा, कैमरून ग्रीन ने 46 रन, एलेक्स कैरी 21, ट्रेविस हेड 20, और पैट कमिंस ने 24 रन जोड़े, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा.

विंडीज टीम के दो तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और जायडन सील्स के सामने कोई भी कंगारू बल्लेबाज खास नहीं कर पाये. जोसेफ ने 17.3 ओवर्स में 33 रन देकर 4 विकेट लिए, तो वहीं जायडन सील्स 16 ओवर्स में तीन विकेट लेने में कामयाब रहे. पहले दिन का खेल खत्म तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 9 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए. ब्रैंडन किंग 8 और विंडीज कप्तान रोस्टन चेज 3 रन बनाकर नाबाद थे.

ये भी पढ़ें- ICC WTC 2025-27 Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा बदल देगा प्वाइंट टेबल की तस्वीर, बन रहीं ये 3 कंडीशन

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.