WI vs AUS: आंद्रे रसेल ने अपने आखिरी T20I मैच में 240 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन, फेयरवेल पर मिला खास सरप्राइज
Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I में 36 रनों की पारी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने जमैका के सबीना पार्क में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला और शानदार करियर का अंत किया.

Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने आखिरी टी20I मैच में 240 की स्ट्राइक रेट से पारी खेल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में रसेल ने 36 रनों की पारी खेली और अपने शानदार करियर का अंत किया.
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए हैं. वहीं, मैच से पहले रसेल को दोनों टीमों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. रसेल को उनके फेयरवेल पर एक खास तोहफा भी मिला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रसेल ने तूफानी पारी खेलकर किया करियर का अंत
आंद्रे रसेल ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबला उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. अपने होम ग्राउंड सबिना पार्क में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर अपने शानदार करियर का अंत किया. इस मैच में उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली.
अपने करियर के आखिरी पारी में रसेल ने 240 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 4 छक्के और 2 चौके जड़े. रसेल की इस तूफानी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं, मैच शुरू होने से पहले, रसेल को दोनों टीमों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Dre Russ takes his final walk in the Maroon🌴 , honored by teammates, hailed by fans🙌🏾 and etched forever in West Indies Cricket Legend.🏏✌🏾💥 #WIvAUS | #DreDay | #FullAhEnergy pic.twitter.com/bUBKXO92MP
— Windies Cricket (@windiescricket) July 23, 2025
रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
आंद्रे रसेल ने कुछ दिन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने अपने संन्यास के फैसले पर कहा था कि वह एक अच्छे पल के लिए और युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर संन्यास लेना चाहते हैं. अब आखिरी तीन टी20 मैचों के लिए उनकी जगह मैथ्यू फोर्ड खेलेंगे. गौरतलब है कि रसेल का यह संन्यास निकोलस पूरन के अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ ही हफ्ते बाद आया.
ESPN क्रिकइन्फो के अनुसार रसेल ने कहा, “शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि इसका क्या मतलब था. वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है. जब मैं बच्चा था, तो मुझे इस मुकाम तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे आप खेलना शुरू करते हैं और खेल से प्यार करने लगते हैं, आपको एहसास होता है कि आप क्या हासिल कर सकते हैं. इसने मुझे और बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि मैं मैरून रंगों में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था.”
Backing the bowlers to give Dre a perfect send off! #WIvsAUS | #fullahenergy | #MenInMaroon pic.twitter.com/bQpunl1oTl
— Windies Cricket (@windiescricket) July 23, 2025