WI vs AUS: टेस्ट के बाद टी20 में भी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से जीती सीरीज
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टी20 सीरीज भी 5-0 अपने नाम कर ली. पांचवें टी20 मैच में कंगारू टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल की.

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैरिबियाई टीम के घर में घुसकर कर उसका सफाया कर दिया है और उसे एक भी मैच में जीत नसीब नहीं होने दी. कंगारू टीम ने टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम करने के बाद, पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी विंडीज टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है. 29 जुलाई को बैसेटेरे के वार्नर पार्क में खेले गए पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से मात दी और सीरीज 5-0 से अपने नाम किया.
AUSTRALIA IN THIS TOUR Vs WEST INDIES:
Won Test series by 3-0 Vs WI.
Won Test series by 5-0 Vs WI.
– THIS IS COMPLETE DOMINATION BY AUSTRALIA. 🔥 pic.twitter.com/wgopfWMFoi---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 29, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता आखिरी टी20 मैच
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया 5वें टी20 मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.4 ओवर में 170 रन पर ही सिमट गई थी. वेस्टइंडीज की ओर से शिमरोन हेटायर ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े. उनके अलावा, शेरफन रदफोर्ड ने 35 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशियस ने 3 विकेट लिए, जबकि नैथन एलिस ने 2 विकेट झटके.
वहीं, 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को शुरुआत में झटके लगे और टीम ने 25 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टिम डेविड ने 250 के स्ट्राइक रेट से 12 गेंदों में 30 रन बनाए और मैच का पासा पलट दिया. वहीं कैमरुन ग्रीन ने 18 गेंदों में 32 रन बनाकर मैच को ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया. आखिर में मिचेल ओवेन ने 37 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि आरोन हार्डी ने बेन ड्वारशियस के साथ मिलकर मैच को लगभग खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन बनाए और 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से टी20 सीरीज अपने नाम किया.
AUSSIES SUPREMACY vs WI 🚨
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) July 29, 2025
1st Test – Won by 159 runs
2nd Test – Won by 133 runs
3rd Test – Won by 176 runs
1st T20I – Won by 3 wickets
2nd T20I – Won by 8 wickets
3rd T20I – Won by 6 wickets
4th T20I – Won by 3 wickets
5th T20I – Won by 3 wickets #WIvAUS pic.twitter.com/WDBgMF8gTs
कैमरून ग्रीन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने जबरदस्त खेल दिखाया. आखिरी मैच में उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में 32 रन ठोक डाले, जिसमें 5 चौके शामिल थे. इससे पहले चौथे मैच में भी उनके बल्ले से शानदार अर्धशतक निकली थी. पूरे सीरीज में ग्रीन के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ द सीरीज” चुना गया.