---Advertisement---

 
क्रिकेट

WI vs AUS: वेस्टइंडीज को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 5-0 से T20I सीरीज जीतकर कर ली भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20I सीरीज 5-0 स जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने किसी 5 मैचों की टी20 सीरीज में सभी मुकाबले जीते हैं. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

WI vs AUS
WI vs AUS

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने दो बार की T20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज को उसी के घर में दोहरी मात देकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी मेजबान टीम को एक भी मुकाबला जीतने नहीं दिया. इस तरह वेस्टइंडीज को अपने घर में लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

मंगलवार को खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मैच में कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर 5-0 से T20I सीरीज अपने नाम कर लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया. ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को घर में घुसकर टी20 सीरीज के पांचों मुकाबलों में करारी मात दी और 5-0 की क्लीन स्वीप कर इतिहास रच डाला. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम ने किसी 5 मैचों की टी20 सीरीज में सभी मैच जीते हैं. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सिर्फ दूसरी ऐसी फुल मेंबर टीम बन गई है, जिसने ऐसा कारनामा किया हो. इससे पहले सिर्फ टीम इंडिया ने ये कमाल किया था. भारत ने साल 2020 में न्यूजीलैंड को उसी के घर में 5-0 से हराकर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

अब तक सिर्फ 6 टीमों ने किया है ये कमाल

गौरतलब है कि दुनिया में 100 से ज्यादा देश टी20I मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 6 टीमों ने टी20I में 5-0 की सीरीज जीती है. इस लिस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के अलावा मलेशिया, केमैन आइलैंड्स, तंजानिया और स्पेन का नाम शामिल है. स्पेन ने तो ये कारनामा दो बार किया है. 2024 में क्रोएशिया और Isle of Man के खिलाफ. हालांकि Isle of Man वाली सीरीज 6 मैचों की थी, जिसमें उन्होंने 5-0 की बढ़त बनाई थी.

T20I में 5-0 से सीरीज जीतने वाली टीमें

भारत vs न्यूजीलैंड (2020)
मलेशिया vs हांगकांग (2020)
केमैन आइलैंड्स vs बहामास (2022)
तंजानिया vs रवांडा (2022)
स्पेन vs क्रोएशिया (2024)
ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (2025)

ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से जीती टी20I सीरीज

टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 19.4 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई. शिमरोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए, जबकि रदरफोर्ड ने 17 गेंदों पर 35 रन ठोके.

इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत डगमगाई और 60 रन के अंदर ही चार विकेट गंवा दिए. लेकिन फिर कैमरून ग्रीन, मिचेल ओवेन और आरोन हार्डी ने मोर्चा संभालते हुए सिर्फ 17 ओवर में टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने साबित कर दिया है कि वह केवल टेस्ट और वनडे में ही नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट में भी सर्वश्रेष्ठ टीम है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: भारत-इंग्लैंड मैच में पाकिस्‍तानी फैन के कारण मचा बवाल, मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के दौरान की ये हरकत, तो पुलिस ने दिखाई ‘औकात’

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.