वेस्टइंडीज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज की टीम पहली ऐसी टीम बन गई है. जिसके सात खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में खाता खोले बिना आउट हो गए. इससे पहले टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ी ही खाता खोले बिना आउट हुए थे. पढ़ें पूरी खबर..

WI vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने को मिलती है, लेकिन किंग्स्टन के मैदान पर वेस्टइंडीज ने ऐसा इतिहास रच दिया जो शायद ही कोई टीम दोहराना चाहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में महज 27 रनों पर ऑलआउट हो गई. यही नहीं, इस दौरान उनके सात बल्लेबाज खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ.
इससे पहले किसी भी टेस्ट टीम के अधिकतम छह बल्लेबाज एक पारी में डक पर आउट हुए थे. यह शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के नाम था, लेकिन वेस्टइंडीज ने इस लिस्ट में सभी को पीछे छोड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे दर्ज की जीत
12 से 14 जुलाई के बीच किंग्स्टन में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन से अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 225 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 143 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 121 रन बनाकर मेजबानों के सामने जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन इस मामूली से टारगेट को हासिल करने में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तरह फेल हो गए. मिचेल स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने कहर ढा दिया और पूरी कैरेबियाई टीम सिर्फ 27 रन पर ढेर हो गई.
वेस्टइंडीज की शर्मनाक बल्लेबाजी
चौथी पारी में वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज ‘डक’ पर आउट हुए. सिर्फ जस्टिन ग्रीव्स (11 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. बाकी दो खिलाड़ी सिंगल डिजिट में सिमट गए. यह टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर तो नहीं, लेकिन ‘डक’ के लिहाज से सबसे शर्मनाक प्रदर्शन जरूर बन गया.
एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले टीम
- 7 डक – वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, 2025
- 6 डक – बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, 2002
- 6 डक – न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, 2018
- 6 डक – बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, 2022
- 6 डक – दक्षिण अफ्रीका vs भारत, 1996
क्या आगे संभलेगा वेस्टइंडीज?
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लगातार गिरती जा रही है. जो उस टीम के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. एक दौर था जब यह टीम दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती थी, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि 200 रन का टारगेट भी इन्हें पहाड़ जैसा लगने लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी ये हार न सिर्फ टीम के मनोबल के लिए झटका है, बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक ऐसी इबारत भी बन गई है जिसे मिटाना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:- क्या रोहित-विराट को टेस्ट से रिटायरमेंट के लिए दबाव डाला गया था? BCCI ने दिया जवाब