---Advertisement---

 
क्रिकेट

WI vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, तूफानी ओपनर की वापसी, बदल गया कप्तान

WI vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज 21 जुलाई से शुरू होने जा रही है.

WI vs AUS T20I
WI vs AUS T20I

WI vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का रोमांच देखने के लिए तैयार हो जाइए. इन दोनों देशों के बीच 20 जुलाई से शुरू होने जा रही है. जिसका आखिरी मैच 29 जुलाई को होगा. मतलब 8 दिनों के बीच चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. यह सीरीज वेस्टइंडीज के घर में होगी. इस वक्त कंगारू टीम वहां टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले दो टेस्ट उसने जीत लिए, जबकि आखिरी मुकाबला 12 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहा है. टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम चुन ली है. इस सीरीज में टी20 के रेगुलर कप्तान मिचेल मार्श टीम को लीड करते दिखेंगे.

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टी20 टीम में 2 बड़े बदलाव किए हैं. पैट कमिंस को आराम दिया गया है, उनकी जगह मार्श कप्तानी करेंगे. वहीं आईपीएल 2025 में आरसीबी को खिताब दिलाने वाले जोश हेजलवुड को भी टीम से बाहर रखा गया है. यह दोनों बड़े खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

---Advertisement---

हेजलवुड ने आरसीबी को दिलाया था खिताब

ये वही हेजलवुड हैं, जिन्होंने IPL 2025 में 12 मैच खेलेकर 22 शिकार किए थे और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था. अब तक इस दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 52 T20I मैच खेले और 67 शिकार किए हैं. वो इस वक्त वेस्टइँडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं और 2 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.

क्यों नहीं खेलेंगे कप्तान पैट कमिंस?

वेस्टइंडीज के खिलाफ पैट कमिंस टीम के साथ नहीं होंगे. इतना ही नहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भी अपना नाम वापस लिया है.इसके पीछे की खास वजह है. कमिंस खुद को एशेज 2025-26 के लिए पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने इन दोनों सीरीज में आराम लिया है.

इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

टी20 सीरीज के लिए पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को आराम दिया गया है. इन दोनों की जगह तूफानी ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क और ऑलराउंडर जेवियर बार्टलेट की वापसी हुई है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में मिचेल ओवन और मैट कुहनेमैन को पहली बार मौका मिला है. चोट के चलते आईपीएल 2025 मिस करने वाले स्पेंसर जॉनसन भी इस सीरीज में जलवा दिखाएंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की स्क्वॉड

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जंपा.

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल (West Indies vs Australia T20 Series Schedule)

  • पहला टी20 मैच- 20 जुलाई, किंग्स्टन, जमैका
  • दूसरा टी20 मैच- 22 जुलाई, किंग्स्टन, जमैका
  • तीसरा टी20 मैच- 25 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स
  • चौथा टी20 मैच- 26 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स
  • पांचवां टी20- 28 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स 

ये भी पढ़ें: वो 3 अनजान खिलाड़ी, जिनके दम पर इटली को मिला वर्ल्ड कप का टिकट, दूसरे देश से बुलाया था कप्तान

35 साल से लॉर्ड्स में फेल हो रहे हैं भारतीय कप्तान, गिल का नाम भी लिस्ट में शामिल, आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.