WI vs AUS: इन दिनों वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे वनडे सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी. अब ये टीम अपने घर में 19 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने वेस्टइंडीज पर जाने वाली इस टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को चुना है. मिचेल मार्श ने बतौर कप्तान वापसी की है. मिचेल ओवेन और मैट कुन्हेमन को पहली बार टी20 टीम का हिस्सा बने हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क नहीं दिखेंगे. इन दिग्गजों को आराम दिया गया है. जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया है.
SQUAD ✈️🌴
— Cricket Australia (@CricketAus) June 4, 2025
Mitchell Marsh will lead a squad of 16 for the T20I component of our national men's team's upcoming tour of the West Indies. pic.twitter.com/liw6KlvtUU
इन 4 खिलाड़ियों की हुई वापसी
हाल में वनडे और टेस्ट से रिटायरमेंट लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल को टी20 टीम में शामिल किया गया है. टिम डेविड भी नेशनल टीम में लौटे हैं. कैमरून ग्रीन और कूपर कोनोली भी टी20 में लौट आए हैं.
ये खिलाड़ी हुआ बाहर
आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से जूझने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टी20 टीम से बाहर किया गया है. इस खिलाड़ी ने 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 16.14 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 113 रन बनाए हैं. अब उन्हें वापस टीम में आने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडेन जैम्पा.
WI vs AUS T20 सीरीज शेड्यूल
- पहला टी20- 19 जुलाई, सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका
- दूसरा टी20- 22 जुलाई, सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका
- तीसरा टी20- 24 जुलाई, वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
- चौथा टी20- 25 जुलाई, वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
- पांचवा टी20- 27 जुलाई, वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बच्चे की तरह छलांग लगाकर रवि शास्त्री की गोद में चढ़ बैठे विराट कोहली, पहले कभी नहीं देखा होगा ये रूप