ऑस्ट्रेलिया के सामने 27 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज की टीम, टूटते-टूटते बचा सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज की टीम कंगारूओं के आगे 27 रन पर ढेर हो गई, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे लो स्कोर है. पढ़ें पूरी खबर..

WI vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच होबार्ट में खेले गए तीसरे और आखिरी पिंक बॉल टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी इनिंग में सिर्फ 27 र पर ढेर हो गई. ये स्कोर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर से केवल एक कदम आगे है. टेस्ट क्रिकेट के 140 सालों से ज्यादा के इतिहास में यह अब तक का दूसरा सबसे कम स्कोर है. अगर आखिरी वक्त में एक मिसफील्ड से अतिरिक्त रन नहीं मिला होता, तो यह रिकॉर्ड बराबरी पर पहुंच जाता. मुकाबले में वेस्टइंडीज को 176 रनों से अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया.
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खेला गया यह मुकाबला सिर्फ नतीजे के लिए नहीं, बल्कि मिचेल स्टार्क की करिश्माई गेंदबाजी और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के बिखरने के लिए याद किया जाएगा. मिचेल स्टार्क को घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट में 400 टेस्ट विकेट का भी आंकड़ा छू लिया.
Australia's fast bowlers make an all-time statement 😲
— ICC (@ICC) July 14, 2025
A staggering scorecard as the tourists produce their best ever Test bowling innings 📝#WIvAUS 📲 https://t.co/7an5FwsUdF#WTC27 pic.twitter.com/DnAdTHuazG
स्टार्क की 100वें टेस्ट में करिश्माई गेंदबाजी
अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे मिचेल स्टार्क ने इसे ऐतिहासिक बना दिया. उन्होंने सिर्फ 7.3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट झटके. शुरुआती 15 गेंदों में ही उन्होंने 5 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी. वहीं स्कॉट बोलैंड ने 3 और हेजलवुड ने 1 विकेट निकाले.
A #WTC27 statement by Australia's bowlers 👀
— ICC (@ICC) July 14, 2025
Mitchell Starc and Scott Boland keeping cricket historians on their toes in a storming performance 👇#WIvAUShttps://t.co/Gvv36lMTKo
वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
वेस्टइंडीज की हालत इतनी खराब थी कि उनके 7 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए. मेहमान टीम 14.3 ओवर ही खेल पाई. सबसे ज्यादा 11 रन जस्टिन ग्रीव्स के बल्ले से आए. अन्य खिलाड़ियों ने मिलकर 10 रन बनाए. जबकि, एक्स्ट्रा 6 रन के दम पर टीम का स्कोर 27 रन तक पहुंचा.

किस टीम के नाम दर्ज है टेस्ट में सबसे कम स्कोर
टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है. जिन्होंने साल 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 26 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज उस रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ एक रन दूर रह गई.
An Australian clean sweep in the Caribbean 🧹
— ICC (@ICC) July 14, 2025
More 📲 https://t.co/Gvv36lMTKo#WTC27 #WIvAUS pic.twitter.com/VdFfDKSptJ
तीसरे टेस्ट मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज ने जवाब में 143 रन जोड़े. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में सिर्फ 121 पर सिमट गया, लेकिन वेस्टइंडीज के सामने 204 रन का लक्ष्य रख दिया, जो उनके लिए एवरेस्ट जैसा साबित हुआ और पूरी टीम 27 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.
Absolutely gutted by today's result.#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/EdqLS4PK0Y
— Windies Cricket (@windiescricket) July 14, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चौथे टेस्ट में बुमराह खेलेंगे या नहीं? कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में क्या दिया जवाब