---Advertisement---

 
क्रिकेट

भारत दौरे के बीच नई वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी

WI vs BAN: भारत के खिलाफ सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. जहां टीम वनडे और टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. इस दौरे के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. तो चलिए जानते हैं कि कब इस टूर की शुरुआत होगी और कैसा दिख रहा है वेस्टइंडीज का स्क्वाड...

West Indies Cricket Team
West Indies Cricket Team

WI vs BAN: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. इस दौरे पर टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच 18 अक्टूबर से वनडे सीरीज और 27 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज की तरफ से इस दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है और इस बार एक नए खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है. 

शाई होप को बनाया गया कप्तान

इस दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे को आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है. वेस्टइंडीज की तरफ से इस दौरे के लिए शाई होप को दोनों फॉर्मेट में कप्तानी सौंपी गई है. गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और ब्रैंडन किंग ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि दोनों ही फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं. टीम के अनुभवी बल्लेबाज एविन लुइस इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हैं. 

टीम ऐलान के बाद क्या बोले हेड कोच सैमी

बांग्लादेश के खिलाफ दौरे के लिए टीम का ऐलान होने के बाद वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा, “ये स्क्वाड जीत की मानसिकता के साथ उतरेगी. आगामी विश्व कप 2027 को देखते हुए टीम लॉन्ग टर्म सफलता की तरफ देख रही है. बांग्लादेश के खिलाफ खेलने से हमें अहम प्वाइंट्स मिलेंगे और हम विश्व कप के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन में जा सकते हैं.”

---Advertisement---

वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाजे, एकीम अगस्टे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

टी20 टीम: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाजे, एकीम अगस्टे, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, रेमन साइमंड्स

बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे: 18 अक्टूबर- मीरपुर, ढाका

दूसरा वनडे: 21 अक्टूबर- मीरपुर, ढाका

तीसरा वनडे: 23 अक्टूबर- मीरपुर, ढाका

पहला T20I: अक्टूबर 27- चटोग्राम

दूसरा टी20I: 29 अक्टूबर- चटोग्राम

तीसरा टी20आई: 31 अक्टूबर – चटोग्राम

ये भी पढ़िए- Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से रौंदा, मूनी और किंग ने पलट दी बाजी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.