WI vs NEP: T20I में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, नेपाल ने वेस्टइंडीज को 19 रनों से दी मात, किया बड़ा उलटफेर
WI vs NEP: नेपाल ने वेस्टइंडीज को टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले नेपाल की टीम ने क्रिकेट में इतिहास में ऐसा कारनामा नहीं किया था. 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच नेपाल ने 19 रनों के अंतर से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

WI vs NEP: नेपाल की टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शाहजहां के मैदान पर खेला गया. ये मैच नेपाल के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. टीम ने 2 बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में 19 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब नेपाल की टीम ने टेस्ट प्लेइंग नेशन को मैच हराया है. नेपाल क्रिकेट के लिए ये पल बेहद ही ऐतिहासिक रहा और टीम के खिलाड़ी इस जीत के बाद काफी खुश भी दिखे.
🇳🇵A new chapter written in Nepal’s cricketing story! 📣
Rhinos 🇳🇵 defeats West Indies by 19 runs our first-ever triumph against a full member nation! pic.twitter.com/98cJlLMAwP---Advertisement---— CAN (@CricketNep) September 27, 2025
टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर
क्रिकेट के खेल में आए दिन उलटफेर देखने को मिलते हैं जब कोई छोटी टीम बड़े खिलाड़ियों से सजी टीम को हरा देती है लेकिन शायद ये क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में गिना जा सकता है. नेपाल के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक, हर डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. नेपाल का इस तरह का खेल दिखाना क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत माने जा सकते हैं और आने वाले समय में अफगानिस्तान की तरह ही नेपाल भी विश्व क्रिकेट में अपना और भी दम दिखा सकती है.
जीत के साथ हुई सीरीज की शुरुआत
वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और नेपाल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. नेपाल की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने महज 12 रनों पर ही पहले 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान रोहित और कुशल मल्ला ने टीम की पारी को संभाला. रोहित ने 35 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली तो वहीं मल्ला ने भी 21 गेंदों में शानदार 30 रन बनाए. नेपाल ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ये लक्ष्य कोई बड़ा नहीं था लेकिन टीम के बल्लेबाज नेपाल के सामने एक-एक कर धराशाई होते दिखे. 76 रन के स्कोर पर टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे. नेपाली गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के 20 ओवरों में 129 रन ही बनाने दिए और 19 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में नेपाल ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.