---Advertisement---

 
क्रिकेट

WI vs NEP: T20I में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, नेपाल ने वेस्टइंडीज को 19 रनों से दी मात, किया बड़ा उलटफेर

WI vs NEP: नेपाल ने वेस्टइंडीज को टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले नेपाल की टीम ने क्रिकेट में इतिहास में ऐसा कारनामा नहीं किया था. 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच नेपाल ने 19 रनों के अंतर से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

Nepal cricket Team
Nepal cricket Team

WI vs NEP: नेपाल की टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शाहजहां के मैदान पर खेला गया. ये मैच नेपाल के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. टीम ने 2 बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में 19 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब नेपाल की टीम ने टेस्ट प्लेइंग नेशन को मैच हराया है. नेपाल क्रिकेट के लिए ये पल बेहद ही ऐतिहासिक रहा और टीम के खिलाड़ी इस जीत के बाद काफी खुश भी दिखे.

टी20 इंटरनेशनल में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर

क्रिकेट के खेल में आए दिन उलटफेर देखने को मिलते हैं जब कोई छोटी टीम बड़े खिलाड़ियों से सजी टीम को हरा देती है लेकिन शायद ये क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में गिना जा सकता है. नेपाल के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक, हर डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. नेपाल का इस तरह का खेल दिखाना क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत माने जा सकते हैं और आने वाले समय में अफगानिस्तान की तरह ही नेपाल भी विश्व क्रिकेट में अपना और भी दम दिखा सकती है. 

जीत के साथ हुई सीरीज की शुरुआत

वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और नेपाल को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. नेपाल की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने महज 12 रनों पर ही पहले 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान रोहित और कुशल मल्ला ने टीम की पारी को संभाला. रोहित ने 35 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली तो वहीं मल्ला ने भी 21 गेंदों में शानदार 30 रन बनाए. नेपाल ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. 

---Advertisement---

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए ये लक्ष्य कोई बड़ा नहीं था लेकिन टीम के बल्लेबाज नेपाल के सामने एक-एक कर धराशाई होते दिखे. 76 रन के स्कोर पर टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ चुके थे. नेपाली गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के 20 ओवरों में 129 रन ही बनाने दिए और 19 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में नेपाल ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

ये भी पढ़िए- IND vs PAK: एशिया कप फाइनल से पहले 3 चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन! प्लेइंग XI में होगा बदलाव?

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.