19 मैचों में से 17 हारे: 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम की हालत खराब, टी20 विश्व कप 2026 में क्या होगा?
West Indies Team: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी ये टीम आज जिस दौर से गुजर रही है, वो उनके क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे समय में गिना जा सकता है. कभी टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक और दमदार टीम मानी जाने वाली ये टीम आज एक जीत को तरस गई है.

West Indies Team: कुछ महीनों के बाद साल टी20 विश्व कप 2026 है, जिसकी तैयारियों में सभी टीमें जुटी हुई हैं. लेकिन 2 बार की विश्व विजेता टीम की हालत बेहद खराब है. आखिरी 19 टी20 मैचों में 17 हार ये बता रही हैं कि इस टीम की हालत कितनी पतली हो चुकी है, पहले इस टीम को इंग्लैंड ने हराया, फिर ऑस्ट्रेलिया और अब पाकिस्तान के खिलाफ भी शिकस्त मिली. ये कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज है, जिसे टी20 फॉर्मेट में कभी सबसे खतरनाक माना जाता था.
ESPNcricinfo के आंकड़ों के मुताबिक, वेस्टइंडीज की पुरुष टीम ने अपने आखिरी 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में से 17 मुकाबले गंवा दिए हैं. इस दौरान उन्हें सिर्फ दो ही जीत नसीब हुई है, यह आंकड़े बेहद शर्मनाक हैं.
West Indies have only won 2 of their last 19 completed T20Is 😲 pic.twitter.com/0NZ9Lkdzv3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 1, 2025
मैच का लेखा जोखा
ऑस्ट्रेलिया से 5-0 से हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज ने टीम बदली लेकिन नतीजा वही रहा. पाकिस्तान ने उसे पहले T20I मैच में 14 रनों से हरा दिया. टी20 में उसकी ये लगातार छठी हार है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से मात दी थी. अगर मैच की बात करें तो अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए विंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी और मैच हार गई.
Pakistan defeated West Indies by 14 runs and went 1-0 up in the 3 match T20I series.
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) August 1, 2025
– A great win for this fresh team. Saim Ayub and Nawaz are the heroes. Nonetheless, everyone contributed a little, total team effort.#PakvsWI pic.twitter.com/G7nLFSaZrN
पाकिस्तान की जीत के हीरो सैम अयूब रहे
पाकिस्तान की जीत के हीरो सैम अयूब रहे, जिन्होंने बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया और दो विकेट हासिल किए. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 38 बॉल पर 57 रन बनाए थे. इस ऑलराउंड खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.
टी20 विश्व कप 2026 में क्या होगा?
ये स्थिति तब और ज्यादा चौंकाने वाली लगती है जब हम याद करते हैं कि वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और टीम के पास क्रिस गेल, ब्रावो, पोलार्ड, नारायण और सैमुअल्स जैसे टी20 दिग्गज थे. आज वही टीम संघर्ष कर रही है, हार का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस गिरावट की वजह क्या है? सवाल ये भी है कि अगले साल टी20 विश्व कप 2026 है. इस विश्व कप में टीम का क्या होगा? अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विंडीज इस अंधकार से बाहर निकल पाएगी या फिर इतिहास में सिर्फ उनके पुराने किस्से ही सुनाई देंगे.
ये भी पढ़ें: 3149 दिन का इंतजार खत्म… ओवल टेस्ट में करुण नायर ने अर्धशतक जड़ किया ये बड़ा कारनामा
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी, बीच मैच छोड़ना पड़ा मैदान, टीम की बढ़ी मुसीबत
‘सुसाइड करना चाहता था…’ धनश्री वर्मा से तलाक और धोखा देने आरोप पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी