---Advertisement---

 
क्रिकेट

WI vs PAK 1st T20I: कौन हैं ज्वेल एंड्रयू, जिन्होंने डेब्यू में ही रचा इतिहास, अपने नाम की ये उपलब्धि

WI vs PAK 1st T20I: ज्वेल एंड्रयू वेस्टइंडीज के युवा क्रिकेटर हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले T20I में डेब्यू कर इतिहास रच दिया है. कम उम्र में ही इस खिलाड़ी ने बड़ा कमाल किया है.

Jewel Andrew
Jewel Andrew

WI vs PAK 1st T20I: क्रिकेट में फॉर्मेट कोई भी हो, पहला मौका हर खिलाड़ी के लिए होता है, क्योंकि कड़ी मेहनत के बाद उसे वो मंच मिलता है. अगर डेब्यू यादगार बन जाए तो यह ‘सोने पर सुहागा’ जैसा होता है. कुछ ऐसा ही हुआ है वेस्टइंडीज के नए खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू के साथ. इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया और अपने पहले ही इंटरनेशनल मुकाबले में वो छा गया. भले ही विंडीज को हार मिली, लेकिन इस खिलाड़ी ने ये बता दिया कि वो कुछ बड़ा करने आया है.

दरअसल, 18 साल 236 दिन की उम्र में डेब्यू करना कोई आम बात नहीं, लेकिन ज्वेल एंड्रयू ने ऐसा करके इतिहास रचा है. वो वेस्टइंडीज के सबसे युवा T20I डेब्यूटेंट बन गए हैं. उन्होंने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 33 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. ये पारी तब आई जब टीम के सीनियर खिलाड़ी रनों के लिए जूझते दिखे. वो ओपनिंग करने आए थे और पाकिस्तानी बॉलर्स के सामने बढ़िया लय में दिखे. हालांकि टीम को हार मिली.

---Advertisement---

मैच का हाल

फ्लोरिडा में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रन किए थे, जवाब में पाकिस्तान 7 विकेट खोकर 164 रन तक ही पहुंच सकी और 14 रनों से मैच हार गई.

एंटीगुआ से आते हैं ज्वेल एंड्रयू

ज्वेल एंड्रयू एंटीगुआ से आते हैं. इस होनहार खिलाड़ी का नाम पहली बार सुर्खियों में तब आया जब उन्होंने U-19 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोका था. फिर CPL 2024 में भी उन्होंने 30 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का ट्रेलर दिखाया था. अब वो टी20 नेशनल टीम में आए हैं. अगले मैचों में उनके टीम को बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी, देखना होगा कि ज्वेल क्या कुछ खास कर पाते हैं.

कौन हैं ज्वेल एंड्रयू?

ज्वेल एंड्रयू दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर हैं. एंटीगुआ में जन्मे एंड्रयू की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 96 गेंदों पर 130 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.  फर्स्ट क्लास के 16 मैचों में उन्होंने 33.37 की औसत से 901 रन किए हैं. जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक हैं.ज्वेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बैटिंग के साथ-साथ विकेट के पीछे भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, ओवल टेस्ट से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज

वानखेड़े में दिखेगा Lionel Messi का जलवा! सचिन, धोनी, रोहित, विराट के साथ खेलेंगे क्रिकेट? नोट कर लीजिए तारीख

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.