वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 6 साल का सूखा किया खत्म, बाबर-रिजवान हुए फ्लॉप
PAK vs WI: वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी है. इस मैच में पाक टीम के लिए स्टार खिलाड़ी बाबर आजम फ्लॉप रहे. साथ ही वेस्टइंडीज ने 6 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान को वनडे में हराया.

PAK vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर मेहमान पाकिस्तान की टीम को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. बारिश से बाधित मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. वेस्टइंडीज के लिए ये जीत बेहद ही खास रही क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले में टीम को 6 साल के लंबे इंतजार के बाद जीत नसीब हुई है. आखिरी बार वेस्टइंडीज ने पाक टीम को साल 2019 में हराया था. मेजबानों ने इस जीत के साथ ही सीरीज का रोमांच भी बढ़ा दिया है. पहला वनडे पाकिस्तान ने जीता था तो दूसरा वेस्टइंडीज ने जीत सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है.
🚨 West Indies level the series 1-1
The batting is clearly to blame for today's loss. Also some questionable captaincy decisions by Rizwan.
Bowlers tried their hardest to pull things back but there were just not enough runs on the board.#WIvPAK pic.twitter.com/iHWEhBCJPW---Advertisement---— Ramzy 🇵🇰🇬🇧 (@Ramz_004) August 10, 2025
मेजबानों ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और मेहमान पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बारिश के चलते मैच को 37 ओवरों का कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 37 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. हसन नवाज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली तो वहीं स्टार खिलाड़ी बाबर आजम शून्य पर आउट हो गए. वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने महज 23 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.
बारिश के चलते रन चेज में बदलाव किए गए और वेस्टइंडीज को 35 ओवरों में 181 रनों का लक्ष्य दिया गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन मिडिल ऑर्डर दमदार नजर आया. जिसके दम पर मेजबानों ने 33.2 ओवरों में ही 184 रन बना 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम के लिए रदरफोर्ड और रोस्टन चेज ने कमाल की पारियां खेली. चेज 49 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे.
तीसरा वनडे होगा रोमांच से भरपूर
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है. पहले मैच में पाकिस्तान ने दम दिखाया था तो दूसरे में वेस्टइंडीज ने वापसी कर ली है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने के लिए दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाती हुई नजर आएंगी. पहले और दूसरे की तरह ही तीसरा मुकाबला भी त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में 12 अगस्त को होगा.