रनों के लिए तरसे बाबर आजम, लंबा होता जा रहा शतक का इंतजार, 715 दिनों बाद भी शांत बल्ले की भूख
WI vs PAK: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में एक बार फिर से बाबर आजम बुरी तरह से फ्लॉप रहे. बीते काफी दिनों से उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार उन्होंने 715 दिनों पहले लगाया था. पढ़िए पूरी खबर

WI vs PAK: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पाक टीम के लिए मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ये लगातार दूसरी सीरीज हार है तो वहीं शे होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 34 सालों के इंतजार को खत्म कर लिया है. इस सीरीज में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम लगातार रनों के लिए जूझते नजर आ रहे हैं. एक समय पर पाकिस्तानी लोग उनकी तुलना विराट कोहली से करने लगे थे लेकिन हकीकत हर किसी के सामने ही है.
Babar Azam is the biggest scam in cricket, Pakistanis are delusional af hyping a mid player, their joke army and airforce, and living in their own fantasy world. pic.twitter.com/uJbMrQ31Uw
---Advertisement---— Kashinath 2.0 (@TheDeolsFC) August 12, 2025
715 दिनों से नहीं आया शतक
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज को भूलना चाहेंगे. टी20 टीम से वो पहले से ही बाहर हैं और वनडे में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता ही जा रहा है. एक शर्मनाक आंकड़ा है जो कि उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. उन्होंने बीते 715 दिनों से कोई भी इंटरनेशनल शतक नहीं जड़ा है. वनडे में आखिरी बार उनके बल्ले से साल 2023 में नेपाल के खिलाफ शतक आया था.
सीरीज में भी रहे बुरी तरह से फ्लॉप
इस सीरीज के पहले मैच में बाबर आजम ने 64 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली तो हर किसी के मन में उम्मीद जगी थी कि शायद आगामी मैचों में बाबर बल्ले से रन बनाते हुए नजर आएंगे. ऐसा कुछ नहीं हुआ और इसका सीधा खामियाजा पाक टीम को भुगतना पड़ा. दूसरे वनडे में बाबर खाता तक नहीं खोल पाए तो वहीं तीसरे मैच में वो केवल 9 रन ही बना पाए. इस सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने महज 56 रन बनाए हैं. 30 साल के हो चुके बाबर का औसत भी इसकी भेंट चढ़ रहा है और इसमें गिरावट देखी जा रही है.
पाकिस्तान ने गवाई सीरीज
पाकिस्तान की टीम ने सीरीज की शुरुआत पहले वनडे में जीत के साथ की थी. इसके बाद वेस्टइंडीज ने कमाल की वापसी करते हुए अगले दोनों मैचों पर कब्जा किया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. रिजवान की कप्तानी में पाक के लिए ये लगातार दूसरी सीरीज हार रही है. इससे पहले टीम को न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई थी. साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था और एक भी मैच नहीं जीत पाई थी.