पाकिस्तान की बल्लेबाजी हुई तहस-नहस, 23 साल के युवा ने मचाई तबाही, डेल स्टेन का रिकॉर्ड किया ‘चकनाचूर’
WI vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उनके आगे सभी पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने मानों सरेंडर ही कर दिया. इसी के साथ इस 23 साल के गेंदबाज ने डेल स्टेन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

WI vs PAK: पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज का आखिरी मैच ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला गया. शे होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 34 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया. 1991 के बाद पहली बार टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीती है. इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और 5 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वेस्टइंडीज के 23 साल के युवा गेंदबाज ने आखिरी वनडे में तूफानी गेंदबाजी करते हुए जमकर कहर बरपाया. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे पूरी पाक बल्लेबाजी ने घुटने टेक दिए.
Jayden Seales brilliance!🔥
How good was the player of the series today.👏🏾#WIvPAK #FullAhEnergy pic.twitter.com/KNjD8QPYdv---Advertisement---— Windies Cricket (@windiescricket) August 12, 2025
डेल स्टेन का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स की गेंदे आग उगल रही थीं. उन्होंने किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को टिकने का मौका ही नहीं दिया और 4 को तो खाता तक नहीं खोलने दिया. उन्होंने इस मैच में 7.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 18 रन खर्च किए और 6 विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में ये किसी भी गेंदबाज का बेस्ट स्पेल है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम था. उन्होंने एक मैच में 39 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे.
2025 में जेडन सील्स बरपा रहे कहर
वेस्टइंडीज के इस 23 साल के तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी के दम पर पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. इस साल वेस्टइंडीज के लिए उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. खेले 8 वनडे मैचों में उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ इस वनडे सीरीज में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं. उन्होंने 3 मैचों में 10 की बेहतरीन औसत से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए. इसके अलावा रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने अपना लोहा मनवाया है. अभी तक खेले 21 टेस्ट मैचों में उनके नाम 88 विकेट दर्ज हैं.